दोस्तों दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं की कंप्यूटर या लैपटॉप मैं एंटीवायरस कैसे काम करता है | How To Work Antivirus ?तो दोस्तों आइए देखते हैं एंटीवायरस कैसे काम करता है
दोस्तों अगर आप एक कंप्यूटर लैपटॉप यूजर है तो आपने देखा या सुना होगा कि कंप्यूटर में वायरस आ जाते हैं और वायरस को रिमूव करने के लिए एंटीवायरस का उपयोग किया जाता है तो दोस्तों क्या आपको पता है जो एंटीवायरस क्या होता है और कैसे काम करता है यह वायरस को कैसे पहचानता है और किस तरह हमारे डाटा को सेव रखता है आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं बातों पर चर्चा करने वाले हैं और एंटीवायरस की पूरी क्रियाविधि समझेंगे कि यह कैसे काम करता है
दोस्तों पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिरकार एंटीवायरस होता क्या है इसे हम कैसे पहचान सकते हैं तो दोस्तों एंटीवायरस एक सॉफ्टवेयर का समूह होता है या यूं कहें हम की एक सॉफ्टवेयर होता है जिसमें कहीं कई तरह की प्रोग्राम प्रोग्रामिंग द्वारा एक समूह तैयार किया जाता है जिसमें अभी तक जितने भी वायरस बने गए हैं या डिस्कवर किए गए हैं उन सभी वायरस की पहचान होती है या यूं कहें एक लिस्ट होती है जो एंटीवायरस को वायरस को पहचानने में मदद करती है
अब दोस्तों जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप में एंटीवायरस इनस्टॉल कर्र लेते है तो यह हमारे सिस्टम को स्कैन करना शुरू कर देता है और यह अपनी लिस्ट से मैच करता हुई कोई भी फाइल होती है उसे पहचान लेता है और उसे रिपेयर या रिमूव करने के लिए Indicate करता है इस तरह एंटीवायरस अपना कार्य करता रहता है जैसे की दोस्तों जब हम किसी ऐसी वेबसाइट पर विजित करते है जो वेबसाइट ऑटोमेटिक हमारे सिस्टम में फाइल डाउनलोड करती है तो यह उस वेबसाइट को भी ब्लाक कर देता है जिससे हमारे सिस्टम की सुरक्षा होती है
अन्य आर्टिकल
- Ransomware क्या है | Ransomware Virus क्या है ? | Ransomware attack क्या है | What Is Ransomware hindi ?
- Wi-Fi का IP Address कैसे चेक करे | How To Check Wi-Fi IP Address Hindi ?
दोस्तों आशा करता हु की यह आर्टिकल एंटीवायरस कैसे काम करता है | How To Work Antivirus ? आपको अच्छा लगा होगा कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग तथा टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी के लिए अपने ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है