HTML क्या है ?

Spread the love

 दोस्तों आज हम बात करने वाले है HTML के बारे में की HTML क्या होता है तथा इसका क्या उपयोग है कहा पर इसका इस्तेमाल किया जाता है ?


HTML हैडिंग क्या है ?
पैराग्राफ टैग और br टैग क्या है ?
कंप्यूटर नेटवर्क

HTML क्या है ? 

यह एक कोडिंग लैंग्वेज है जो हर वेबसाइट का स्ट्रेक्चर बनाती है  यह एक प्रोग्रामिंग language है इसका पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है हाइपर से हमारा मतलब हाइपरलिंक से है हाइपरलिंक के द्वारा कोई भी यूजर आसानी से किसी भी वेब पेज पर पहुच सकता है टेक्स्ट से हमारा मतलब टेक्स्ट मैटर से जो टाइप किया होता है   जिस पर फिर हम मार्किंग करते है और उसकी कोडिंग करते है  जिसका उपयोग वेब पेज  बनाने के लिए किया जाता है दोस्तों एक वेबसाइट कई सारे वेब पेज से मिलकर बनी होती है यह सब पेज हाइपरलिंक द्वारा एक दुसरे से जुड़े होते है 

 

 

    उपयोग

  • इसका उपयोग वेब पेज को बनाने के लिए किया जाता है !
  • किसी भी वेबसाइट का स्ट्रेक्चर बनाने के लिए !
  • नविगेशन के लिए !
  • GAME को DEVEPMENT के लिए 

 

 

 

दोस्तों आशा करता हु  की HTML क्या है ?  तथा इसका क्या उपयोग है ? और इसका उपयोग कहा पर होता है ? यह जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी HTML से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube