HTML वेब पेज क्या है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है HTML लैंग्वेज में वेब पेज बनाते है तो सबसे पहले उसका स्ट्रक्चर कैसे तैयार करते है या हम यह कह सकते है की HTML वेब पेज बनाने के लिए बेसिक कौन -कौन से एलिमेंट उसे किये जाते है ? 


HTML क्या है ?
HTML हैडिंग क्या है ?
पैराग्राफ टैग और br टैग क्या है ?

दोस्तों हम जब भी HTML में कोई भी वेब पेज बनाते है तो इसके लिए हमें चार प्रमुख एलिमेंट की जरुरत पड़ती है इनको हम बेसिक एलिमेंट भी कहते है तो आज हम उन एलिमेंट का उपयोग करना सीखते है जो हर वेब पेज बनाने के लिए आवश्यक है और इनको बेसिक एलिमेंट की श्रेणी में रखा गया है !

<!DOCTYPE HTML> इसका उपयोग वेब ब्राउज़र को यह बताने के लिए किया जाता है की हम HTML VERSION 5.01 या उससे उपर के VERSIONका इस्तेमाल कर रहे है !

 

<HTML> – किसी भी HTML  वेब पेज का सबसे प्रमुख एलिमेंट है इसके द्वारा ही वेब ब्राउज़र यह जानकारी मिलती है की यह एक HTML लैंग्वेज में बना है इसका ओपनिंग टैग <HTML> तथा क्लोजिंग टैग </HTML> है इसी <HTML> टैग के अंदर सारा का सारा मैटर लिखा जाता  है  

 

<HEAD>  यह HTML का प्रमुख टैग है इसे हम कंटेनर टैग भी कहते है इसी के अंदर ही हम <TITLE> टैग को भी डालते यदि हमें अपने पेज में  CSS अप्लाई करना है तो उसे भी हम इसी टैग के अंदर रखते है स्क्रिप्ट बनाना है तो वो भी हम इसी के अंदर रखते है !

 

<TITLE> इस टैग का उपयोग हम वेब पेज को शीर्षक देने के लिए करते है यह हमारे वेब पेज का नाम होगा !

 

<BODY> वेब पेज में हमें जो दिखाई देता है वो सब इस<BODY>  टैग के अंदर लिखा जाता है वेब पेज में जितनी भी लिंक पैराग्राफ इमेज आदि दिखाई देती है उन सब की कोडिंग इसी BODY टैग के अंदर की जाती है   

पैराग्राफ <P> इस टैग का इस्तेमाल <BODY> टैग के अंदर होता है और पैराग्राफ बनाने के काम आता है !

हैडिंग <H> – इस टैग का इस्तेमाल हैडिंग बनाने के लिए किया जाता है ! यह छः प्रकार का होता है !

उदाहरण

<!DOCTYPY HTML>
<HTML> <HEAD> <TITLE> ALLHINDI.NET </TITLE> </HEAD>

<BODY>
<H1>COMPUTER EDUCATION </H1>
<H2>COMPUTER EDUCATION </H2>
<H3>COMPUTER EDUCATION </H3>
<H4>COMPUTER EDUCATION </H4>
<H5>COMPUTER EDUCATION </H5>
<H6>COMPUTER EDUCATION </H6>

<P> LEARN EVERY THING </P>

</BODY>

</HTML>

दोस्तों यहाँ हमने एक वेब पेज बनाया है यह सब हमने NOTEPAD पर लिखा है और इस फाइल को save करते समय इस फाइल के नाम के पीछे .HTMLलगाया है फिर save किया है 

अब हमारी फाइल वेब ब्राउज़र पर इस तरह दिखेगी

 

 http://allhindi.net/html/

अब हम यहाँ पर देख सकते है की हमने अपने पेज को जो टाइटल दिया तय वह वेब पेज पर शो कर रहा है और हैडिंग लगातार छोटी होती जा रही है क्योकि हमने कोडिंग करते समय <H> के नंबर INCREASE कर दिए थे हैडिंग <H1> सबसे बड़ी और <H6> सबसे छोटी होती है और <P> का उपयोग हमने पैराग्राफ लिखने के लिए किया है ! 

 

 

 

C ++ लैंग्वेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube