AUTOCAD KYA HAI

Spread the love

AUTOCAD KYA HAI     दोस्तों अगर आप  AUTOCAD SEARCH कर रहे हो तो क्या आपको पता है autocad क्या है

Contents

तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है AUTOCAD क्या होता है इसका क्या उपयोग है इसको कहा यूज़ किया जा सकता है क्या आप इसे उसे कैसे यूज़ कर सकते हो तो आज हम इस आर्टिकल में यही बताने वाले है पहले हम जान लेते  है AUTOCAD KYA HAI


 

window 10 में mangal font कैसे इनस्टॉल करे ?
window 7 Activate कैसे करे ?
RECOVER GMAIL

दोस्तों  AUTOCAD का उपयोग visualization के लिए किया जाता है अब आपको लग रहा होगा visualization क्या है तो में  बताता हु की  visualization क्या  है दोस्तों visualization किसी भी चीज या बिल्डिंग को पहले से सोच लेना कई वह कैसी बनेगी visualization  कहलाता है

जब हम अपनी ड्राफ्टिंग टेबल पर ड्राइंग बनाते है है तो हमें रबर और पेंसिल कई जरुरत होती है वैसे ही जब हमकंप्यूटर पर कोई ड्राइंग या   डिजाईन बनाते है तो उसके लिए कंप्यूटर में प्रोग्राम कई आवश्यकता होती है

कंप्यूटर में डिजाईन बनाने के लिए AUTOCAD सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है  AUTOCAD सिविल इंजिनियर के लिए बहुत  उपयोगी सॉफ्टवेयर है मान  लो कोई बिल्डिंग डिज़ाइन करना हो या कोई ब्रिज डिज़ाइन करना है उसके लिए  AUTOCAD का इस्तेमाल किया जाता है

AUTOCAD एक कामर्शियल सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग डिजाईन के लिए किया जाता है  यह एक इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर  है जिसमे मशीन ,बाइक आदि के कल पुरजो को आसानी से 2D तथा 3D में बना सकते है 

 

AUTOCAD  AUTOCAD का निर्माण AUTODESK कंपनी ने किया था  

इसके द्वारा हम अपने विचारो को किसी अन्य को बताने में आसानी होती है तथा अपने द्वारा बनाया गया किसी भवन ,मंदिर या किसी मशीन आदि के पुर्जे का मोडल को हम 3D में दिखा सकते है जिससे समझने वाले पर प्रभाव पड़ता है और हा अपनी बाते आसानी से रख पाते है

                    AUTOCAD  बनाने के उद्देश

  • डिजाईन बनाने के लिए autocad का निर्माण हुआ
  • डिज़ाइन बनाने कई कला का विकास करने के लिए
  • निर्माण करने से पहले DATABASE तैयार करने के लिए
  • इसके द्वारा बनाये गए चित्र ड्राइंग आदि को हम आसानी से किसी अन्य को दिखा तथा समझा सकते  है  और उसके लिए SHEAR भी कर सकते है 

AUTOCAD

 AUTOCAD DOWNLOAD कैसे करे

 AUTOCAD DOWNLOAD करने के लिए आपको GETINTOPC.COM पर जाना है और SEARCH BAR पर AUTOCAD टाइप करना है फिर आपकोAUTOCAD का जो VERSION अच्छा लगता है उसे आप डाउनलोड कर सकते है !

AUTOCAD KYA HAI आपको समझ आया होगा एसी ही और जानकारियां पाने के लिए हमारे BLOG पर विजिट करते रहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube