AUTOCAD KYA HAI दोस्तों अगर आप AUTOCAD SEARCH कर रहे हो तो क्या आपको पता है autocad क्या है
Contents
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है AUTOCAD क्या होता है इसका क्या उपयोग है इसको कहा यूज़ किया जा सकता है क्या आप इसे उसे कैसे यूज़ कर सकते हो तो आज हम इस आर्टिकल में यही बताने वाले है पहले हम जान लेते है AUTOCAD KYA HAI
window 10 में mangal font कैसे इनस्टॉल करे ? |
window 7 Activate कैसे करे ? |
RECOVER GMAIL |
दोस्तों AUTOCAD का उपयोग visualization के लिए किया जाता है अब आपको लग रहा होगा visualization क्या है तो में बताता हु की visualization क्या है दोस्तों visualization किसी भी चीज या बिल्डिंग को पहले से सोच लेना कई वह कैसी बनेगी visualization कहलाता है
जब हम अपनी ड्राफ्टिंग टेबल पर ड्राइंग बनाते है है तो हमें रबर और पेंसिल कई जरुरत होती है वैसे ही जब हमकंप्यूटर पर कोई ड्राइंग या डिजाईन बनाते है तो उसके लिए कंप्यूटर में प्रोग्राम कई आवश्यकता होती है
कंप्यूटर में डिजाईन बनाने के लिए AUTOCAD सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है AUTOCAD सिविल इंजिनियर के लिए बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयर है मान लो कोई बिल्डिंग डिज़ाइन करना हो या कोई ब्रिज डिज़ाइन करना है उसके लिए AUTOCAD का इस्तेमाल किया जाता है
AUTOCAD एक कामर्शियल सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग डिजाईन के लिए किया जाता है यह एक इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे मशीन ,बाइक आदि के कल पुरजो को आसानी से 2D तथा 3D में बना सकते है
AUTOCAD AUTOCAD का निर्माण AUTODESK कंपनी ने किया था
इसके द्वारा हम अपने विचारो को किसी अन्य को बताने में आसानी होती है तथा अपने द्वारा बनाया गया किसी भवन ,मंदिर या किसी मशीन आदि के पुर्जे का मोडल को हम 3D में दिखा सकते है जिससे समझने वाले पर प्रभाव पड़ता है और हा अपनी बाते आसानी से रख पाते है
AUTOCAD बनाने के उद्देश
- डिजाईन बनाने के लिए autocad का निर्माण हुआ
- डिज़ाइन बनाने कई कला का विकास करने के लिए
- निर्माण करने से पहले DATABASE तैयार करने के लिए
- इसके द्वारा बनाये गए चित्र ड्राइंग आदि को हम आसानी से किसी अन्य को दिखा तथा समझा सकते है और उसके लिए SHEAR भी कर सकते है
AUTOCAD
AUTOCAD DOWNLOAD करने के लिए आपको GETINTOPC.COM पर जाना है और SEARCH BAR पर AUTOCAD टाइप करना है फिर आपकोAUTOCAD का जो VERSION अच्छा लगता है उसे आप डाउनलोड कर सकते है !
AUTOCAD KYA HAI आपको समझ आया होगा एसी ही और जानकारियां पाने के लिए हमारे BLOG पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है