दोस्तों आज हम बताने वाले है window 10 में से temp . फाइल्स कैसे हटाए दोस्तों अब सवाल आता है temp . फाइल्स होती क्या है और इन्हें क्यों हटाना चाहिए temp . फाइल्स हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर पर क्या प्रभाव डालती है
GOOGLE INPUT TOOL कैसे डाउनलोड करे ? |
window 7 Activate कैसे करे ? |
computer gk |
temp. files हमारे कंप्यूटर को स्लो कर देती है और जब हम कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करते है तो temp files के कारण कभी कभी error आ जाते है और सिस्टम की window अधिक स्लो होने से हमें लगता है की window crupt हो गयी है दोस्तों आज आज हम सीखने वाले है window 10 me temp. files कैसे हटाए और अपने कंप्यूटर की प्रोस्सेसिंग speed को कैसे तेज करे सबसे पहले तो दोस्तों यह जान लेते है की temp. files बनती कैसे है
temp. files कैसे बनती है
दोस्तों जब हमारे पास कोई software या application file होती है और हम उसे install करने के लिए उस पर डबल क्लिक करते है तो हमारा सिस्टम उसे हार्डडिस्क से उठा कर RAM पर लोड कर देता है पर software को अच्छी तरह से वर्क करने के लिए हार्डडिस्क के अंदर कुछ फाइल्स बनता है तथा जब हम software को बंद करते है तो वह अपने द्वारा बनाये गयी फाइल्स को हटा देता है ! यही temp. files होती है
दोस्तों जब हम कोई ऐसा software इनस्टॉल कर लेते है जो हमारे सिस्टम को सपोर्ट नही करता है तो वह और ERROR SHOW करके बंद हो जाता है तो वह अपने द्वारा बनायी गयी temp. files को हटा नही पता है और वह temp. files हमारे सिस्टम में रह जाती है और वह हमारे सिस्टम को स्लो कर देती है तो दोस्तों आज हम in temp. files को हटाना सीखेगे
window 10 me temp. files कैसे हटाए
दोस्तों इसके लिए आपको अपने kyeboard से press करना है window +R
जिससे एक search बॉक्स ओपन होता है
अब आपको search बॉक्स में टाइप करना है temp और enter करना है
अब आपके सामने temp files शो हो जाएगी अब आपको सारी files select करके DELETE कर देना है
अब आपको दोबारा से KEYBOARD से window +R PRESS करना है ओर search बॉक्स में %temp% टाइप करना है अब सारी files select करके DELETE कर देना है
अब फिर से KEYBOARDसे window +R PRESS करना है ओर search बॉक्स में prefetch टाइप करना है अब सारी files select करके DELETE कर देना है
और अब आपको recycle bin भी EMPTY कलर देना है और SYSTEM RESTART कर लेना है
तो दोस्तों आशा करता हु आपको window 10 me temp. files कैसे हटाए समझ आया होगा और अधिक जानकारी पाने के लिए व्हामारे BLOG पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है