COMPUTER INPUT OUTPUT UNIT KYA HAI ?
Contents
COMPUTER के प्रमुख भाग
INPUT OUTPUT UNIT KYA HAI अगर हम कंप्यूटर के महत्वपूर्ण भागो की बात करे तो कंप्यूटर के प्रमुख पांच भाग है और इन पाँच भागो में से दो भागो को विस्तार से जानेगे की प्रत्येक भाग का अपना कंप्यूटर में क्या महत्त्व है और यह प्रत्येक भाग कंप्यूटर बनाने में कितना योगदान रखते है और किस तरह कंप्यूटर की संरचना की रूपरेखा को तैयार करते है तो चलिए देखते है की कंप्यूटर के प्रमुख भाग कौन -कौन से है ?
- इनपुट यूनिट
- आउटपुट यूनिट
ALU क्या है ? |
कंप्यूटर वास्तुनिष्ठ प्रश्न ? |
इनपुट यूनिट
कंप्यूटर की इनपुट यूनिट कंप्यूटर की वे भाग होते है जिसके द्वारा हमें कंप्यूटर से जो कार्य करना होता है उसके इनपुट डिवाइस के माध्यम से हम कंप्यूटर को कमांड देते है और CPU कमांड को एनालिसिस करके सही परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है या हम यूं कह सकते है की कंप्यूटर के वे यन्त्र जिनके द्वारा डेटा इनपुट किया जाता है या CPU को इन्सट्रेक्टशन दिया जाता है इनपुट डिवाइस कहलाते है हम कंप्यूटर की प्रमुख इनपुट डिवाइस के बात करे तो कीबोर्ड ,माउस ,
कीबोर्ड कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस है है कीबोर्ड के द्वारा हम लिखकर सन्देश (कमांड ) देते है फिर CPU कमांड को एनालिसिस करके मोनीटर पर भेज देता है और हमारी कमांड मोनीटर पर प्रदर्शित होने लगती है !
MOUSE
माउस भी एक कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस है यह दिखने में एक चूहे के जैसा होता है इसलिए इसे माउस कहते है इसका प्रमुख उपयोग हम मोनीटर स्क्रीन पर उपस्तिथ आइकॉन और स्विच पर क्लीकल करने के लिए करते है यह कंप्यूटर से सीधे USB PORT या PS2 से केबल द्वारा कनेक्ट हो जाता है या फिर वायरलेस माउस को उसके DONGLE के द्वारा कनेक्ट करके चलाते है !
KEYBOARD
यह कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर को निर्देश देने में सबसे ज्यादा उपयोग में आती है यह दिखने में कई बटनों से घिरी एक चौकोर डिवाइस होती है जिसमे 106 से 110 तक keys होती है और जब हम को कंप्यूटर पर कोई डॉक्यूमेंट आदि बनाना होता है तो हम इसी का प्रयोग करते है इसी के द्वारा कंप्यूटर के मदरबोर्ड के bios को भी नियंत्रित किया जाता है
माइक्रोफोन MIC
माइक भी एक कंप्यूटर के लिए इनपुट डिवाइस है इसे भी कंप्यूटर में केबल या वायरलेस माध्यम से जोड़ते है इसका प्रमुख उपयोग आवाज की रिकार्डिंग करने के लिए किया जाता है माइक आवाज को कम्पुटराइड फॉर्मेट में बदल देता है जिसे हम डिजिटल साउंड कहते है इसी साउंड को कंप्यूटर समझता है !
WEBCAM या CAMRA
यह भी एक इनपुट डिवाइस है जो विडियो रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग में लायी जाती है इसे भी माइक के तरह केबल या वायरलेस माध्यम से कनेक्ट करके चलाया जाता है इसके द्वारा हम इन्टरनेट के माध्यम से विडियो CALLING भी कर सकते है !
SCANER
स्कैनर भी एक इनपुट युक्ति है जिसका उपयोग हम किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए करते है और उस डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी से सेफ कॉपी बना लेते है इस प्रकार स्कैनर स्कैन करने के काम आता है !
आउटपुट यूनिट
PRINTER
प्रिंटर एक कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस है जो चित्र ,टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट को कागज पर छपने का काम करता है या एक इलेक्ट्रोनिक मकैनिकल डिवाइस है जो बायनरी कोड में डाटा प्राप्त करती है आज के टाइम में प्रिंटर कई तरह के आते है और इनका आकार भी भिन्न भिन्न होता है लेसर प्रिंटर , ड्रम प्रिंटर ,इंकजेट प्रिंटर ,लाइन प्रिंटर ,प्लोटर , INKTANK प्रिंटर
MONITER
मोनीटर/ LCD / LED भी कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस है इसे VGA केबल के द्वारा CPU से जोड़ा जाता है इसका उपयोग CPU पर हो रही गतिविधियों का डिस्प्ले देखने के लिए किया जाता है हम कंप्यूटर पर जो भी काम करते है सब इसी पर देख कर कण्ट्रोल करते है !
SPEAKER
यह भी कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस है जो केबल के द्वारा CPU से कनेक्ट की जाती है और इसका उपयोग संगीत सुनने फिल्म आदि को सुनने के लिए किया जाता है स्पीकर को CPU से कनेक्ट करने के लिए पुराने टाइम में CPU के मदरबोर्ड में साउंड कार्ड लगाया जाता था और उसी के जैक (PORT) ने स्पीकर की केबल कनेक्ट की जाती थी पर न्यू जनरेशन के मदरबोर्ड में अलग से कार्ड नही लगाना पड़ता है क्योकि आज के मदरबोर्ड में SOUND IC और जैक दोनों लगे आते है !
HEADPHONE
कंप्यूटर की एक और आउटपुट डिवाइस हेडफ़ोन है इसे भी केबल के द्वारा CPU से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जाता है यह स्पीकर के जैसी ही होती है पर इसको बेल्ट की मदद से कानो पर लगाया जाता है इसमें माइक भी जुडा होता है जिससे हम सुनने के साथ साथ बोल भी सकते है यह प्रमुख रूप से कॉल सेंटरों में उपयोग में लायी जाती है !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है