दोस्तों आज हम बात करने वाले है INTERNET CABLES के बारे में ये केबल् क्या होती है और कितने प्रकार की होती है तथा इन सब में क्या अंतर होता है तथा यह डेटा का संचार कैसे करती है
NETWORK के प्रकार क्या है ? |
INTRANET क्या है ? |
ऑप्टिक्स फाइबर केबल ? |
INTERNET CABLES क्या है ?
दोस्तों आज हम इन्टरनेट चला पा रहे है एक दुसरे से इन्टरनेट की माध्यम से जुड़े हुए है ये एक बहुत बड़ा नेटवर्क बन चूका है इस बड़े नेटवर्क को कैसे जोड़ा गया है और इनमे कौन-सी केबल्स का इस्तेमाल हुआ है आज हम इन्ही बातो पर चर्चा करेगे
दोस्तों हमने पहले आर्टिकल में नेटवर्क टोपोलॉजी के बारे में जाना था नेटवर्किंग में केबलो का चुनाव इन्ही के द्वारा किया जाता है अलग अलग नेटवर्क टोपोलॉजी में अलग अलग नेटवर्क केबल का इस्तेमाल होता है आज हम उन केबलो की बात कर रहे है जो प्रमुख रूप से नेटवर्किंग में इस्तेमाल होती है ! INTERNET CABLES उन केबलो को कहते है जिनके द्वारा इन्टरनेट चलाया जाता है और डेटा का संचार किया जाता है यह तीन प्रकार की होती है
- TWISTED PAIR CABLE – यह नेटवर्किंग की साधारण केबल होती है इसका उपयोग मॉडेम या राऊटर या फिर स्विच से कंप्यूटर को जोड़ने की लिए किया जाता है यह केबल डेटा और NOICE दोनों के ट्रांसमिशन के लिए होती है ये दो प्रकार की होती है –
- unshield twist pair cable – इस प्रकार की केबल को बनाते समय केबल के वायरो को ज्यादा प्रोटेक्शन नही किया जाता है इसमें 8 वायर होते है जो दो- दो के पेअर में होते है और यह एक रबर या प्लास्टिक की किचालक परत के अंदर सुरक्षित रहते है
- shield twist pair cable – यह भी दिखने में unshield twist pair cable जैसी होती है पर इसमें केबल के वायरो को ज्यादा प्रोटेक्शन किया जाता है इसमें दो-दो के पेअर वाले वायरो को अलग से प्लास्टिक या रबर के खोल में बंद किया जाता है और फिर उन पेअर को एक अलग से प्लास्टिक या रबर के खोल में बंद किया जाता है !
COAXIEL CABLE – यह वह केबल होती है जिसे हम प्राय डिस्क की केबल कहते है यह केबल अच्छी गुणवत्ता की होती है इस केबल के द्वारा अधिक आवृति के डेटा का संचार किया जाता है इसे हम अपनी आवश्यकता के अनुसार भूमि में दबाकर गंतव्य स्थान (target) तक बिछा सकते है यह केबल कुछ इस प्रकार की होती है इसमें बीच में कॉपर धातु का ठोस तार होता है और है एक रबर या प्लास्टिक के कुचालक आवरण से घिरा होता है और फिर उस आवरण के चारो ओरतार की जाली बुनी होती है और फिर उस जाली को भी रबर या प्लास्टिक के आवरण से ढक दिया जाता है इसमें इलेक्ट्रोनो के द्वार डेटा का संचार किया जाता है
FIBER OPTICS CABLE – एक फाइबर केबल केबल हजारो FIBER तंतुओ से बनी होती है अगर हम एक फाइबर तंतु की बात करे तो यह मानव के सिर के एक बाल के बराबर होता है प्रथ्वी पर में इन्टरनेट चलाने के लिए पूरे ग्लोब में FIBER OPTICS cables को बिछाया जाया है इन्ही के द्वारा हम इन्टरनेट चला पाते है यह केबल समुद्र से लेकर जमीन तक सब जगह बिछी हुई है इन केबलो में प्रकाश तरंगो के द्वारा डेटा का संचार किया जाता है यह डेटा संचार के लिए सबसे अच्छी होती है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है