INTERVIEW कैसे देते है

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है की INTERVIEW कैसे देते है  और INTERVIEW देते समय हमें किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और INTERVIEW कैसे दिया जाता है ?


URL क्या है ?
LAPTOP लेते समय क्या ध्यान रखे ?
इंटरव्यू टिप्स

1. RESUMEजब हम किसी जॉब के लिए जाते INTERVIEW देने जाते है उस time पर हमें जो RESUME या CV यूज़ करते है वह अपडेट होनी चाहिए क्योकि जब आप अपने RESUME को अपडेट रखते है तो आप के मन में यह बात नही रहती है की हमारे मन से यह बात निकल जाती है की हमारे रिज्यूम में एसा कुछ नही लिखा जो हमें नही आता और जो STUDY या JOB EXPERIENCE हम  अपने रिज्यूम में ADD करते है उसकी DATE CURRENT की होती है इससे सामने वाले पर पॉजिटिव EFFECT पड़ता है और वह आपसे INTERVIEW के आपसे ज्यादातर वही QUESTION करेगा जिसकी  आपने CURRENT में तैयारी की होगी और आप उन QUESTION का ANSWER भी सही तरीके से दे पाओगे  !

रिज्यूम अपडेट रखने के साथ-साथ हमें इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए की हम जिस जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है हतो हमारा RESUME उस जॉब के अनुसार बना हो क्योकि अगर आप जैसे  की आप किसी कंप्यूटर OPRATOR की जॉब का इंटरव्यू  देने जा रहे है तो आपको अपने RESUME में अगर आपके पास कंप्यूटर का कोई डिप्लोमा है तो आप अपने RESUME में जरुर शामिल करे और अगर नही है तो आप उसे अपनी हॉबी के द्वारा RESUME में शामिल करे कहने का मतलब यह है की आपका RESUME उस जॉब से मिलता हो ऐसा नहीं होना चाहिए किआप जा रहे हो सेल्स की जॉब के लिए और आपके RESUME को देख कर लगे आप ACCOUNTENT हो आप का रिज्यूम उस जॉब  के लिए परफेक्ट होना चाहिए  

2. CONFIDANCE – दोस्तों जब भी इंटरव्यू देने जाए उससे पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से पता कर ले की वह कंपनी करती क्या है और कैसे करती है उस कंपनी में जिस पोस्ट के लिए वेकेंसी निकली है उस जॉब का कंपनी में क्या दायित्व है और उस पोस्ट पर रहकर क्या करना पड़ता है अगर आप यह सब पता करके जाते है तो आपके इंटरव्यू  देते समय आपके चेहरे पर अलग ही चमक होगी जिससे आप सामने वाले  से CONFIDANCE  से बात भी कर पाओगे और आप उसके सवालों का सही डंग से जबाव भी दे पाओगे और अगर आप फ्रेशर हो तो आपका CONFIDANCE ही आपको जॉब दिलाने बहुत मदद करेगा क्योकि वह आपके बारे में कुछ नही जनता है आप जिस कॉन्फिडेंस से अपने बारे बताएगे वह उतना ही आपके तरफ ATRECT होगा ! 

EMPLOYER को किस तरह का EMPLOYEE चाहिए उसकी क्या REQUIREMENT है उसकी REQUIREMENT को टारगेट बनाकर  इंटरव्यू की तैयारी करे 

बेसिक question 

दोस्तों इंटरव्यू से पहले आप इंटरव्यू में पूछे जाने वाले बेसिक question के answer आपको अच्छे से पता  होना चाहिए

जब हम इंटरव्यू देने जाते है तो ज्यादातर EMPLOYER हमसे यही पूछते है 

 1 .   आप यह क्यों जॉब करना चाहते हो ?

इस question का जबाव आपको  इस तरह देना है  की मुझे स्कूल time से ही यह  फील्ड interesting लगती है और मुझे यह कम करना अच्छा लगता है और में इस जॉब के द्वारा अपना करियर बनाना चाहता हु !

2 .  आप अपने बारे  में कुछ बताए 

आपको सबसे पहले अपना नाम बताना है अपने माता-पिता का नाम बताना है आप[ कहा से हो यह बताना है और आपने कहा तक study की लास्ट में यह बताना है ये सब बाते आपको confidence से बताना है इस के द्वारा EMPLOYER आपके confidence और communication स्किल्स का अंदाजा लगता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube