दोस्तों आज हम बात करने वाले है इन्टरनेट के आलावा भी एक और नेट होता है जिसे हम INTRANET कहते है तो INTRANET क्या है ? यह क्या होता है तथा यह क्यों बनाया गया और यह किन -किन स्थानों उपयोग में लाया जाता है ? आज हम इन्ही बातो पर चर्चा करेगे
इन्टरनेट सुरक्षा |
नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है ? |
WEB BROWSER क्या है ? |
INTRANET क्या है ?
दोस्तों जब हम इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो हमारे पास इन्टरनेट आता है तो वह इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा हम तक पहुचाया जाता है और हम आसानी से इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाते है इस प्रकार इन्टरनेट का कोई एक मालिक नहीं होता है वह एक से दुसरे तथा दूसरा तीसरे पर निर्भर रहता है पर दोस्तों इंट्रानेट का एक निशिचत मालिक होता है और यह नेट इस प्रकार का होता है इस नेट पर हम अपनी मर्जी के हिसाब से नहीं चला सकते है इंट्रानेट के एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा ALLOW की गयी वेबसाइट को ही हम चला सकते है इंट्रानेट के यूजर की संख्या काफी कम होती है यह लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ने में सहायक है इसमें उपयोग होने वाले हार्डवेयर क्षमता की द्रष्टि से इन्टरनेट में उपयोग होने वाले हार्डवेयर से कम होते है !
यह एक निश्चित जगह के लिए स्थापित किया जाता है इसे भी इन्टरनेट की मदद से बनाया जाता है !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है