दोस्तों आज हम बात करने वाले है ITI की एक शाखा ITI COPA COURSE के बारे है इस आर्टिकल में हम कोपा ट्रेड से जुड़े सभी विषयो पर चर्चा करेगे जैसे की यह क्या है और इसका महत्व क्या है तथा ITI COPA COURSE लिए हमें किन-किन विषयों की जानकारी होनी चाहिए
NETWORK के प्रकार क्या है ? |
INTERNET CABLES क्या है ? |
आईटीआई कोपा इनफार्मेशन ? |
दोस्तों ITI COPA COURSE कंप्यूटर से सम्बंधित आईटीआई की एक शाखा है जिसके द्वारा हमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है इसका पुरा नाम COMPUTER OPRETOR AND PROGRAMING ASISTAINT ( कंप्यूटर ओपरेटरएंड प्रोग्रामिंग असिस्टैंट ) है
ITI COPA COURSE 1 YEAR का होता है जो 2 सेमिस्टर में होता है और इसको हम 10 पास ( मैथ्स एंड साइंस ) करने के बाद दे सकते है इसको गवर्मेंट तथा प्राइवेट कॉलेज दोनों ही कराते है यदि हम इसकी फीस कि बात करे तो non engineering lavel की लगभग 12000- 15000 और engineering lavel की 15000-17000 होती है
ITI COPA COURSE में प्रवेश लेने वाले को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है जैसे की –
कंप्यूटर की जानकारी
Contents
कंप्यूटर के इतिहास के बारे जानकारी दि जाती है कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर के कौन कौन से भाग होते है कंप्यूटर कैसे काम करता है इसकी इनपुट डिवाइस कौन-कौन सी होती है और आउटपुट डिवाइस कौन-कौन सी होती है उनका रख-र खाव कैसे किया जाता है और सभी प्रकार के कंप्यूटर इके बारे में जानकारी दी जाती है जैसे की सुपर कंप्यूटर,माइक्रो कंप्यूटर,हाइब्रिड कंप्यूटर ,डिजिटल कंप्यूटर ,एनालॉग कंप्यूटर आदि
कंप्यूटर के पार्ट्स जैसे CPU, KEYBOARD , MOUSE ,MONITER , PRINTER CABLES CABLES,HARDDISK,POWER SUPPLY ,RAM (रैम),MOTHERBOARD,PROCESSOR, SPEAKER ,PROJECTOR ,माइक ,हैडफ़ोन ,प्लोटर प्रिंटर तथा प्रिंटर के प्रकार स्टोरेज सम्बंधित सभी युक्तिया ,मेमोरी तथा मेमोरी के प्रकार इस प्रकार की जानकारिया दी जाती है !
विंडोज पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम
इसके अंतर्गत हमें विंडोज की पूरी जानकारी दी जाती है जैसे की WINDOW 7 , WINDOW 8 , WINDOW 10 , हम विंडो को इनस्टॉल कैसे करते है विंडोज के अंतर्गत क्या क्या आता है क्या क्या फंक्शन होते है सॉफ्टवेर कैसे इनस्टॉल करते है प्रिंटर कैसे इनस्टॉल करते है प्रिंटर शेयर कैसे करते है इसमें विंडो की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है उसकी संरचना से लेकर हर छोटी से छोटी सेटिग्स के बारे में जानकारी दी जाती है
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
ऑफिस या कंपनी को मैनेज करने के लिए उपयोग में आने वाले कागज़ तैयार करने लिए MS OFFICE की पूरी जानकारी दी जाती है जिसमे MS EXCEL , POWER POINT,MS ACCESS आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए पॉवर पॉइंट तथा डाटाबेस तैयार करने के लिए MS एक्सेस और लेटर तैयार करने के लिए MS WORD को समझाया जाता है !
नेटवर्क के बारे में
इसमें नेटवर्क से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है जैसे नेटवर्क बनाना ,मॉडेम ,राऊटर ,स्विच को इनस्टॉल करना सभी कंप्यूटर को शेयर करना ,प्रिंटर शेयर करना ,नेटवर्क केबल्स के बारे में जानकारी किवाल्स के कनेक्टर बनाना और नेटवर्क से जुडी सभी जानकारी प्रदान की जाती है
वेबसाइट से सम्बंधित जानकारी
वेबसाइट से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है जैसे वेबसाइट कैसे बनांते है ,डोमेन नेम क्या होता है वेब सर्वर ,वेब ब्राउज़र ,वेब पेज ,वेब होस्टिंग ,वेब डेवलपमेंट से जुडी सभी जानकारी दी जाती है
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
HTML लैंग्वेज की जानकारी दी जाती है यह क्या होती है इसका उपयोग के होता है तथा उपयोग कैसे करते है और इसमें उसे होने वाले सभी टैग्स को सिखाया जाता है एक वेब पेज कैसे बनाते है और उसमे होने वाली सभी कोडिंग सिखायी जाती है
JAVA स्क्रिप्ट की जानकारी दी जाती है और उसकी बेसिक जानकारी दी जाती है जैसे की उसका उपयोग कहा कहा होता है और इसके वर्शन की जानकारी दी जाती है !
सायबर सिक्यूरिटी
सायबर क्राइम से सम्बंधित जानकारी दी जाती है उसमे होने वाले क्राइम के बारे में और क्या सजा होती है और सायबर क्राइम के अंतर्गत कौन कौन से कार्य आते है
स्मार्ट अकाउंट
TALLY जो आज कल बहुत जरुरी हो गयी है किसी भी ऑफिस या कंपनी को मैनेज करने के लिए अकाउंटेंट को यह सॉफ्टवेर दिया जाता है कोपा ट्रेड में इस सॉफ्टवेर की जानकारी दी जाती है
कोपा कोर्स को करने के बाद हम खुद का किस प्रकार का बिज़नेस कर सकते है
- cyber cefe का ऑफिस खोल सकते है
- डाटा एंट्री का ऑनलाइन वर्क कर सकते है
- कंप्यूटर शॉप खोल सकते है
- ऑनलाइन वर्क जैसे वेबसाइट आदि पर अपना बिज़नेस कर सकते है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है