Java क्या है ? और इसका क्या उपयोग है तथा इसका उपयोग कहा कहा किया जाता है ?
इन्टरनेट सुरक्षा |
रिमोट LOG IN क्या होता है ? |
Java एक object-oriented secured प्रोग्रामिंग लैंगवेज है जिसे high lavel लैंगवेज भी कहते है
क्योकि इसे व्यक्ति द्वारा आसानी लिखा पड़ा जा सकता है!
java एक मल्टीपल प्लेटफार्म और डिस्ट्रिब्यूटेड प्रोग्रामिंग लैंगवेज है ! जिसका उपयोग
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने
जैसे media player, pdf reader, antivirus etc
वेबसाइट बनाने मे
जैसे google.com
मोबाइल सॉफ्टवेयर में
इसके आलावा इसका उपयोग लगभग सभी डिवाइस के सॉफ्टवेयर या application devlopment के लिए किया जाता है!
Java का उपयोग दूसरी प्रोग्रामिंग लैंगवेज की तुलना मे सीधा सरल व आसान है !
इसका वर्तमान में उपयोग computer और androide में ही नही बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस जैसे
टीवी,वाशिंगमशीन, आजकल ऑनलाइनबैंकिंग,ऑनलाइनसोपिंग,नेट बैंकिंग ये सब java के द्वारा ही संभव हुआ है
Java लैंगवेज वेबसाइट बनाने में मदद करती है साथ ANDROIDE में APP DEVLOPEMENT भी करती है!
java लैंगवेज एक C++ लैंगवेज पर आधारित लैंगवेज है ! यह एक स्वतंत्र लैंगवेज है
Java लैंगवेज को किसी विशेष को ध्यान में रखकर नही बनाया गया है
तो आइए जाने java का इतिहास
GEMES GOSLING को javaका पिता कहा जाता है! इन्होने1991में SUM MICROSYSTEMS के साथ मिलकरjava का अविष्कार किया!
java का पहला नाम OAK था!

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है