LAPTOP लेते समय क्या ध्यान रखे दोस्तों जब हमें कोई नया लैपटॉप लेने कई बात को हमें कैसा लैपटॉप लेना चाहिए जिससे हमे बाद में कोई परेसानी नही हो तो हां आज इसी बात पर चर्चा करने वाले है कई हमे कैसा लैपटॉप लेना चाहिए
window10 reset कैसे करे ? | |
window 10 update कैसे करे | |
window 7 |
LAPTOP लेते समय क्या ध्यान रखे चलिए दोस्तों शुरु करते है की सबसे पहले हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें किस तरह लैपटॉप का उपयोग करना जैसे कई दोस्तों हमें लैपटॉप घर या ऑफिस में यूज़ करना है या हम अपने बिज़नेस काम से अधिक समय बाहर ही गुजारते है !
मेरा इस बात को बोलने से मतलब यह है की इस बात से हम जो लपटों प्लेने जा रहे है उसका साइज़ डिसाइड करेगे अगर हमें अपने लैपटॉप अका उपयोग घर या ऑफिस में करने है तो हम अपने लैपटॉप क साइज़ MAXXIUM रख सकते हिया पर यदि हमें अपना लैपटॉप बाहर या यात्रा के समय उपयोग करना है तो है मिनी लेपटोप लेना चाहिए जो हमें CARRY करने में आसन होता है !
अब दोस्तों बात आती है हमें अपने लपटोंप पर किस तरह के प्रोग्राम चलाना है जैसे की दोस्तों यदि हमारा काम ग्राफिक्स डिज़ाइन का है तो हमें अपने लैपटॉप में इस बात का विशेस ध्यान रखना चाहिए कई हमारे लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड है या नही और है तो वह कितने GB का है यदि हमारा काम अच्छा ग्राफिक्स डिज़ाइन का है MINIMUM 4GB का ग्राफिक कार्ड हमारे लैपटॉप में होना चाहिए
अब दोस्तों हम बात करने वाले है RAM की जो बहुत जरुरी है RAM से लैपटॉप को स्पीड मिलती है यदि हमारी RAM कम होगी तो हमारा लैपटॉप SLOW प्रोसेसिंग करेगा और हम एक साथ एक से अधिक प्रोग्राम नही चला पाएगे इसके लिए हमारे लैपटॉप में कम से कम 4GB तो होंना ही चाहिए
LAPTOP लेते समय हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है