नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है LIGHT PEN के बारे में की LIGHT PEN क्या है ? What is Light Pen Hindi और यह कैसे काम करती है तथा किस कार्य के लिए इसका उपयोग किया जाता है ?
ram kya hai – types of ram in hindi ? |
CPU REPAIR कैसे करे ? |
जॉयस्टिक क्या है ? |
What Is Light Pen Hindi ?
Contents
LIGHT PEN क्या है ? What is Light Pen Hindi यह कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर को कमांड देने का कार्य करती है इसे इलेक्ट्रॉनिक पेन भी कहते है यह दिखने में एक साधारण पेन की तरह होती है पर यह पेपर पर लिखने के काम नही आती है यह माउस की तरह उपयोग में लायी जाती है इस पेन की नोंक से एक प्रकाश की तरंग निकलती है इस नोंक से स्क्रीन पर बने आइकॉन पर टच करके click किया जाता है यह काम ठीक उसी तरह होता है जो हम स्क्रीन पर माउस का पॉइंटर ले जाकर click करते है

लाइट पेन की नोंक एक तरह से Enter /Ok बटन की तरह कार्य करती है इस पेन के एक सिरे पर पतली नोंक होती है और दूसरी ओर एक तार जुडा होता है जिससे हम उस पेन को कंप्यूटर से जोड़ते है पर आज कल यह पेन वायरलेस भी आती है उनका उपयोग करना और भी अधिक आसान है इस टाइप की पेन के लिए हमें अलग से driver या सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल करने की जरुरत नही पड़ती है !
Types Of Light Pen In Hindi
लाइट पेन चार प्रकार की होती है
- Corded Light Pen
- LED Light Pen
- Design Light Pen
- Battery Light Pen
लाइट पेन के उपयोग –
- लाइट पेन का उपयोग ग्राफिक्स डिज़ाइन में किया जाता है इससे बारीक डिज़ाइन बनाने में मदद मिलती है !
- कंप्यूटर पर पेंटिंग करने में लाइट पेन का उपयोग होता है !
हमने सीखा
इस लेख में हमने जाना की LIGHT PEN क्या है ? और यह पेन किस तरह काम करती है तथा इस पेन के क्या उपयोग है कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए
*

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है