दोस्तों आज हम बात करने वाले है MAC एड्रेस की MAC एड्रेस क्या होता है ? यह किस काम आता है तथा इसे कैसे CHANGE कर सकते है ?
TCP/IP क्या होता है ? |
IP ADDRESS क्या हैं ? |
DHCP क्या है ? |
MAC एड्रेस क्या होता है ?
दोस्तों एड्रेस दो प्रकार के होते है फिजिकल एड्रेस और लॉजिकल एड्रेस फिजिकल एड्रेस को MAC एड्रेस भी कहते है इसका पूरा नाम MEDIA ACCESS CONTROL है हार्डवेयर एड्रेस भी इसका दूसरा नाम है यह हर डिवाइस का का एक यूनिक एड्रेस होता है यह किसी भी डिवाइस का कभी भी एक जैसा नही होता है लॉजिकल एड्रेस को हम IP ADDRESS के नाम से जानते है पर दोस्तोंआज हम केबल MAC एड्रेस की बात करेगे

MAC एड्रेस हर device का अलग-अलग होता है और इसे MANUFACTURE कंपनी द्वारा हार्डवेयर पार्ट को दिया जाता है और यह 48 bit का होता है जो दो भागो में बटा होता है OUI और वेंडर स्पेसिफाई ये दोनों 24,24 bit के होते है OUI किसी भी कंपनी की किसी भी डिवाइस का SAME नही होता है चाहे वह लेपटोप हो या मोबाइल या फिर राऊटर स्विच सब का अलग अलग होता है MAC एड्रेस 12 CHARETER का होता हिया जो दो- दो के pair में होता है तथा यह हेक्साडेसिमल फोर्माते में होता है जो कुछ दिखने में इस प्रकार का 50-2B-73-D0-59-80 होता है
यह कंप्यूटर में 50-2B-73-D0-59-80 इस फोर्माते में होता है तथा मोबाइल में यह 50:2B:73:D0:59:80 होता है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है