दोस्तों आज हम बात करने वाले है माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में Microsoft Word क्या होता है ? तथा इसका क्या उपयोग है और इसका इतिहास क्या है ?
Contents
GOOGLE ड्राइव का कैसे उपयोग करे |
MS excel क्या है |
C ++ LANGUAGE |
MS WORD एक प्रोग्राम है और यह MS ऑफिस का एक भाग है यह एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है MS DOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सबसे पहले वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम बनाया गया था जो लगभग 1983 में आया था ! यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला भाग है !
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग
इसका उपयोग बेसिकली टाइपिंग के लिए किया जाता था जैसे कोई लेटर लिखना ,या कोई डॉक्यूमेंट बनाना या किसी डॉक्यूमेंट को मोडिफाई करना !
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के फंक्शन
ऑफिस बटन – जब हम MS वर्ड ओपन कर लेते है तब ऑफिस बटन विंडो के सबसे ऊपर लेफ्ट साइड कोने में होता है जब हम इस पर क्लिक करते है तो हमें निम्न विकल्प मिलते है जैसी की नयी फाइल बनाना , फाइल को save करना , फाइल को प्रिंट करना और फाइल को बंद करना !
व्यू टूलबार – यह MS वर्ड की window में सबसे नीचे स्टेटस बार के right साइड होता है इससे हम अपने डॉक्यूमेंट की व्यू को एडजस्ट करते है !
टाइटल बार – यह एक पतली पट्टी होती है जो डॉक्यूमेंट के सबसे उपर होती है इसमें जो फाइल खुली होती है उसका नाम तथा जिस सॉफ्टवेयर पर फाइल खुली है उसका नाम पर्दर्शित होता है !
QUICK एक्सेस टूलबार – यह MS वर्ड की window में सबसे उपर ऑफिस बटन के पास होता है इसके द्वारा मैटर को save करना, रीपीट करना ,तथा UNDO करने के लिए आइकॉन होते है !
ऑटो-करेक्शन – MS WORD में जब हम टाइपिंग से सम्बंधित कार्य करते है तो MS वर्ड हमें यह सुविधा प्रदान करता है यदि हमारे द्वारा टाइपिंग किये हुए शब्द में कोई गलती होती है तो ऑटो-करेक्शन ऑटोमेटिक व्याकरण समंधी गलती को ठीक कर देता है !
टेक्स्ट एडिटिंग – इसके द्वारा हम टेक्स्ट को लिखना तथा लिखे हुए टेक्स्ट को एडिट कर सकते है तथा एक स्थान से एक टेक्स्ट को उठाकर दुसरे स्थान तक ले जा सकते है और हम अपने टेक्स्ट को उपयोग अनुसार छोटा या बड़ा कर सकते है और अक्षरों में तरह-तरह के रंग में लिख सकते है माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम किसी टेक्स्ट को लिख सकते है उसे पढ़ सकते है उसे डिलीट कर सकते है तथा उसको Edit कर सकते है लिखे हुए टेक्स्ट के फॉण्ट को मोडिफाई कर सकते है और टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है और उसे किसी वर्ड डॉक्यूमेंट पर पेस्ट कर सकते है और अगर हमसे गलती से कोई टेक्स्ट डॉक्यूमेंट गलती से डिलीट हो गे है तो उसे दोबारा रिस्टोर क्र सकते है , किसी टेक्स्ट को बोल्ड करना , किसे टेक्स्ट की छोटा- बड़ा करना , डॉक्यूमेंट के चारो ओर पेज मर्जिन सेट करना
इंडेंटेशन – इंडेंटेशन से हमारा मतलब यह है की जब हम MS WORD में टाइपिंग करना शुरू करते है तो तो अपने टेक्स्ट को बाउंड्री से कितना दूर रखना है इसे हम मार्जिन सेट करना भी कहते है इसके द्वारा हम पेज के चारो ओर की स्थान को कम ज्यादा कर सकते है !
Microsoft word Shortcut keys
Ctrl + O – फाइल खोलने के लिए उपयोग में ले जाता है
Ctrl + N – नयी फाइल बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
F12 – फाइल को Rename करने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl + O – खुली हुई फाइल को save करने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl + p – प्रिंट कमांड देने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl + F2 – प्रिंट प्रीव्यू देखने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl + W – फाइल को बंद करने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl + C – सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl + V – कॉपी किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने किये उपयोग किया जाता है
Ctrl + Z – undo करने के लिए ( डॉक्यूमेंट से कोई कोई टेक्स्ट रीसेंटली डिलीट हुआ है तो उसे वापस ला सकते है )
Ctrl + Y – Redo करने के लिए
Ctrl + ] – सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को बड़ा करने के लिए
Ctrl + [ – सेलेक्ट किये टेक्स्ट को छोटा करने के लिए
Page Up – डॉक्यूमेंट पेज सबसे उपर जाने के लिए
Page Down – डॉक्यूमेंट पेज सबसे नीचे जाने के लिए
Home – टेक्स्ट लाइन के प्रारंभ में आने के लिए
End – टेक्स्ट लाइन की अंत में जाने के लिए
Ecs – किसी भी कमांड को बंद करने के लिए
Ctrl + A – पूरे टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl + B – टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
Ctrl + I – टेक्स्ट के फॉण्ट को इटेलिक करने के लिए
Ctrl +U – टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + D – फॉण्ट विंडो को खोलने के लिए उपयोग करते है
Ctrl + F – फाइंड box खोलने के लिए उपयोग करते है
Ctrl + K – लिंक इन्सर्ट करने के लिए
F5 – फाइंड एंड रिप्लेस बॉक्स खोलने के लिए
दोस्तों आशा करता हु Microsoft Word क्या होता है ? यह आर्टिकल आपको समझ आया होगा तथा इससे रिलेटेड आपके मन में जो भी डाउट होगे वह क्लियर हो जाएगे इससे रिलेटेड और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है