दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है मॉडेम क्या है और ये कैसे काम करता है और इसका क्या उपयोग होता है और यह router से किस तरह अलग है
DIGITAL SIGNATURE क्या है ? |
DIGITAL MARKETING क्या है |
सरकारी विभाग में ई मेल वेबसाइट का उपयोग |
तो चलिये शुरु करते है modem क्या है ?
MODEM शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है
MODEM
यहाँ पर MO का मतलब modulator है तथा DEM का मतलब demodulator है दोस्तों मॉडेम का MO भाग डिजिटल सिग्नल को एनालोग सिग्नल में बदलने का काम करता है तथा DEM भाग एनालोग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल मे बदलने का काम करता है !
दोस्तों जब हम अपने घर या ऑफिस में इन्टरनेट कनेक्शन लगवाते है तो टेलीफ़ोन लाइन द्वारा एक केवल हमारे घर या ऑफिस तक लायी जाती है
दोस्तों टेलीफ़ोन लाइन में एनालॉग सिगनल होते है पर दोस्तों इन्टरनेट चलने के लिए कंप्यूटर डिजिटल सिगनल को रीड करता है अब दोस्तों टेलीफ़ोन केबल से आने वाले एनालॉग को डिजिटल सिग्नल में बदलने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है उसे मॉडेम कहते है मॉडेम एक CONVATOR की तरह काम करता है जो एनालोग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिगनल को एनालोग सिग्नल में बदल देता है !
मॉडेम के द्वारा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने की प्रक्रिया को modulation कहते है तथाएनालोग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलने की क्रिया को demodulation कहते है !
दोस्तों आशा करता हु आपको Modem क्या है और ये कैसे काम करता है यह जानकारी आपको समझ आयी होगी नेटवर्क से सम्बंधित जानकारियों की लिए हमारे blog पर विजिट करते रहिए !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है