दोस्तों आज हम जानने वाले है NCC के बारे में या क्या होती है इससे हमें की क्या-क्या सीखने को मिलता है और इसे ज्वाइन करने की क्या प्रक्रिया होती है
RDC REPUBLIC DAY CAMP |
महात्मा गाँधी और उनके जीवन के बारे में ? |
NCC क्या है ?
दोस्तों NCC का पूरा नाम NATIONAL CADET CORPS (नेशनल कैडेट कोर) है इसे हम शोर्ट में NCC कहते है इसकी स्थापना 16जुलाई 1948 को हुई थी NCC का ध्येय एकता और अनुशासन है NCC भारतीय सेना में जाने का बहुत अच्छा प्लेटफार्म है NCC के C सर्टिफिकेट से सेना में अधिकारी और और अन्य फील्डो में नक्क को एंट्री और रिजर्वेशन मिलता है
नेशनल कैडेट कोर (NCC) कैसे ज्वाइन करे
NCC दो भागो में बंटा होता है जिसमे एक को हम सीनियर डिवीज़न और दुसरे को हम जूनियर डिवीज़न कहते है जब हम जूनियर डिवीज़न को कम्पलीट कर लेते है तो हमें A सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाता है और जब हम सीनियर डिवीज़न को कम्पलीट करते है तो हमें B और C सर्टिफिकेट मिलता है जूनियर डिवीज़न हमें कक्षा 9 वी से मिलती है और सीनियर डिवीज़न में अपनी ग्रेजुशन के दौरान कॉलेज में मिलती है
NCC के लाभ –
NCC में हम बिलकुल आर्मी की तरह ही रहते है वहा पर कैंप ,ड्रिल , रूल्स, मिलजुल कर काम करने की भावना ,टीम वर्क ये सभी कार्य सिखाये जाते है सभी जगहों से आये कैडेट एक साथ रहते है जिससे व्यक्तित्व भी अच्छा होता है और लीडरशिप भी सीखते है
NCC में अनेक प्रकार के कैंप होते है जैसे की RDC ,TSC,IGC ,YAP ,TRACKING ,ROCK CLIMING जिसमे RDC कैंप को सबसे बड़ा कैंप कहते है NCC के C सर्टिफिकेट है तो उनमे से अगर A और B ग्रेड वाले कैडेट है तो उनको डायरेक्ट SSB इंटरव्यू के लिए भेज दिया जाता है वहा पर उनकी OTA में ट्रेनिंग होती है इनमे तीन साल की कड़ी मेहनत होती है और कई तरह के शास्त्रों को चलाना सिखाया जाता है
NCC के द्वारा आर्मी में ऑफिसर भी बन सकते है उसके लिए NCC के C सर्टिफिकेट में A ग्रेड और RDC कैंप है तो आपको सीधा SSB इंटरव्यू के लिए भेज दिया जाता है और वहा से आप ऑफिसर भी बन सकते है और इसके आलावा भी बहुत से लाभ होते है NCC के छात्रो में बदलाव आता है जैसे की QUALITY, टीम वर्क , समय की पाबंदी और अनेक प्रकार के लाभ NCC के द्वारा होते है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है