नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Network Rack क्या है |Network Rack kya hai | समझाओ ?और यह कहा पर उपयोग मे लाया जाता है तो आइए तो आइए देखे और जाने की Network Rack क्या हैं कंप्यूटर नेटवर्क रैक या नेटवर्क रैक क्या होती है
दोस्तों होटल कॉलेज स्कूल और कई सरकारी दफ्तर जैसे इंडस्ट्रीज ऐसी जगह जहां पर कंप्यूटर बहुत अधिक मात्रा में उपयोग किए जाते हैं जिसके कारण वहां पर LAN केबल की संख्या अधिक होने के कारण उन को व्यवस्थित करने के लिए एक बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है
उस बॉक्स को नेटवर्क रैक कहा जाता है आज हम इसी इसी नेटवर्क रैक के बारे में जानने वाले हैं नेटवर्क रैक का इस्तेमाल नेटवर्क केबलों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है नेटवर्क रैक के अंदर ही स्विचपोर्ट, पैच पैनल, और राउटर, मॉडेम, डीवीआर, एनबीआर आदि लगाए जाते हैं
इस Rack काम इन सभी चीजों को सुरक्षित रखना होता है नेटवर्क रैक का इस्तेमाल ऐसी जगह किया जाता है जहां पर नेटवर्क केबल की संख्या अधिक हो यह एक चौकोर बॉक्स की तरह होता है या हम यूं कहें कि एक आयत के शेप का होता है
एक चौकोर बॉक्स या अलमारी जिसके अंदर हम कंप्यूटर और आईटी से संबंधित उपकरणों को व्यवस्थित कर कर रखते हैं या उसके अंदर फिट कर कर रखते हैं उस उपकरण या बॉक्स को रैक कहते हैं इस रैक के अंदर हम नेटवर्क केबलो को व्यवस्थित कर कर रख सकते हैं
और आईटी उपकरण जैसे स्विच बोर्ड राउटर मॉडेम डीवीआर एनबीआर पैच पैनल आदि रखते हैं इस रैक के अंदर एक पावर के लिए एक्सटेंशन बोर्ड लगा होता है जिसे हम PDU कहते हैं जिसका अर्थ पावर डिस्ट्रीब्यूट यूनिट है जिससे हम सभी उपकरणों को पावर देने का काम करते हैं
इस रैक में कई उपकरण लगे होने कारण heat होती है इस HEAT को कम करने के लिए एक कूलिंग फैन लगाया जाता है जिसे हम रेट के ऊपर साइट लगाते हैं और RACK का बाहरी हिस्सा जिस पर एक कांच लगा होता है जो ट्रांसपरेंट होता है उसे लगा देते हैं इस तरह हमारा रैक तैयार होता है
तो आइए देखते हैं नेटवर्क रैक दिखने में कैसी होती है

दोस्तों जैसा कि आपने देखा रैक कई तरह की होती हैं तो आइए जानते हैं हम कि नेटवर्क ट्रैक कितने प्रकार की आती है वैसे तो नेटवर्क rack कई तरह की आती है जिनमें से प्रमुख है
- वॉल माउंट रैक
- ट्रांसपरेंट रैक
- पोर्टेबल रैक
- सर्वर रैक
- ओपन फ्रेम
इन सभी लोगों की अपनी अपनी कैटेगरी होती है जिसमें कई प्रकार के रखे आती हैं तो आइए हम चित्र के माध्यम से देखते हैं रेट दिखने में कैसी होती हैं
रैक लगाने से क्या फायदा होता है
रैक लगाने से हमारे कंप्यूटर उपकरण और नेटवर्किंग डिवाइस चूहों आदि से सुरक्षित रहती हैं उन्हें कटने आदि का खतरा नहीं रहता और ना ही डस्ट जाने की समस्या आती है
इन रैक में हमारा सामान सुरक्षित रहता है और हमारा सारा सामान व्यवस्थित होता है जिससे हम किसी भी सामान को आसानी से चेंज कर सकते हैं या उसे निकालकर कहीं और शिफ्ट भी कर सकते हैं रैक में सामान जमा होने से सामान के टूटने और फूटने की समस्या भी नहीं आती और हमारा आईटी रूम व्यवस्थित दिखता है और हम रैक को कहीं भी रख सकते हैं या किसी दीवार पर हैंग कर कर टांग सकते हैं यह इस तरह हमारे सामान को सुरक्षित रखती है और हमें काम करने के लिए पर्याप्त स्पेस ही प्रदान करती है
अन्य आर्टिकल
- Patch Panel क्या है | What Is Patch Panel Hindi ?
- IP Address PING कैसे करे | How To Ping IP Address | Ping क्या है ?
दोस्तों आशा करता हु की Network Rack क्या है |Network Rack kya hai | समझाओ ? यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है