Network Rack क्या है |Network Rack kya hai | समझाओ ?

Spread the love

 नमस्कार दोस्तों  आज इस आर्टिकल में  मैं आपको बताने वाला हूं Network Rack क्या है |Network Rack kya hai | समझाओ ?और यह कहा पर उपयोग मे लाया जाता है   तो आइए तो आइए देखे और जाने की  Network Rack क्या  हैं  कंप्यूटर नेटवर्क रैक  या  नेटवर्क  रैक क्या होती है

 

दोस्तों होटल कॉलेज स्कूल और कई सरकारी दफ्तर जैसे इंडस्ट्रीज ऐसी जगह जहां पर कंप्यूटर बहुत अधिक मात्रा में उपयोग किए जाते हैं जिसके कारण वहां पर LAN  केबल की संख्या अधिक होने के कारण उन को व्यवस्थित करने के लिए एक बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है

उस बॉक्स को नेटवर्क रैक कहा जाता है आज हम इसी इसी नेटवर्क रैक के बारे में जानने वाले हैं नेटवर्क रैक  का इस्तेमाल नेटवर्क केबलों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है नेटवर्क रैक के अंदर ही स्विचपोर्ट, पैच पैनल, और राउटर, मॉडेम, डीवीआर, एनबीआर आदि लगाए जाते हैं

इस Rack काम इन सभी चीजों को सुरक्षित रखना होता है नेटवर्क रैक का इस्तेमाल ऐसी जगह किया जाता है जहां पर नेटवर्क केबल की संख्या अधिक हो यह एक चौकोर बॉक्स की तरह होता है या हम यूं कहें कि एक आयत के शेप  का होता है

एक चौकोर बॉक्स या अलमारी जिसके अंदर हम कंप्यूटर और आईटी से संबंधित उपकरणों को व्यवस्थित कर कर रखते हैं या उसके अंदर फिट कर कर रखते हैं उस उपकरण या बॉक्स को रैक कहते हैं इस रैक के अंदर हम नेटवर्क केबलो को व्यवस्थित कर कर रख सकते हैं

और आईटी उपकरण जैसे स्विच बोर्ड राउटर मॉडेम डीवीआर एनबीआर पैच पैनल आदि रखते हैं इस रैक  के अंदर एक पावर के लिए एक्सटेंशन बोर्ड लगा होता है जिसे हम PDU कहते हैं जिसका अर्थ पावर डिस्ट्रीब्यूट यूनिट है जिससे हम सभी उपकरणों को पावर देने का काम करते हैं

इस रैक  में कई उपकरण लगे होने कारण heat होती है इस HEAT को कम करने के लिए एक कूलिंग फैन लगाया जाता है जिसे हम रेट के ऊपर साइट लगाते हैं और RACK  का बाहरी हिस्सा जिस पर एक कांच लगा होता है जो ट्रांसपरेंट  होता है उसे लगा देते हैं इस तरह हमारा रैक  तैयार होता है

तो आइए देखते हैं नेटवर्क रैक दिखने में कैसी होती है

Network Rack क्या है |Network Rack kya hai | समझाओ ?
 

Network Rack क्या है |Network Rack kya hai | समझाओ ?

दोस्तों जैसा कि आपने देखा रैक कई तरह की होती हैं तो आइए जानते हैं हम कि नेटवर्क ट्रैक कितने प्रकार की आती है वैसे तो नेटवर्क rack  कई तरह की आती है जिनमें से प्रमुख है 

  • वॉल माउंट रैक
  • ट्रांसपरेंट रैक 
  • पोर्टेबल रैक 
  • सर्वर रैक 
  • ओपन फ्रेम

इन सभी लोगों की अपनी अपनी कैटेगरी होती है जिसमें कई प्रकार के रखे आती हैं तो आइए हम चित्र के माध्यम से देखते हैं रेट दिखने में कैसी होती हैं

रैक लगाने से क्या फायदा होता है

रैक लगाने से हमारे कंप्यूटर उपकरण और नेटवर्किंग डिवाइस चूहों आदि से सुरक्षित रहती हैं उन्हें कटने आदि का खतरा नहीं रहता और ना ही डस्ट जाने की समस्या आती है

इन रैक  में हमारा सामान सुरक्षित रहता है और हमारा सारा सामान व्यवस्थित होता है जिससे हम किसी भी सामान को आसानी से चेंज कर सकते हैं या उसे निकालकर कहीं और शिफ्ट भी कर सकते हैं रैक  में सामान जमा होने से सामान के टूटने और फूटने की समस्या भी नहीं आती और हमारा आईटी रूम व्यवस्थित दिखता है और हम रैक  को कहीं भी रख सकते हैं या किसी दीवार पर हैंग कर कर टांग सकते हैं यह  इस तरह हमारे सामान को सुरक्षित रखती है और हमें काम करने के लिए पर्याप्त स्पेस ही प्रदान करती है

अन्य  आर्टिकल 

 

दोस्तों आशा करता हु की Network Rack क्या है |Network Rack kya hai | समझाओ ? यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube