NETWORK के प्रकार क्या है ?

Spread the love

दोस्तों आज  हम  बात  करने  वाले  है  कंप्यूटर  नेटवर्क  के  बारे  में  कंप्यूटर नेटवर्क क्या है कंप्यूटर  NETWORK के प्रकार क्या है  हम इसके प्रकारों की रेंज के बारे में चर्चा करेगे ?


TLD क्या है ?
INTRANET क्या है ?
नेटवर्क हब क्या होता है तथा कितने प्रकार का होता है ?

NETWORK के प्रकार

दोस्तों नेटवर्क को कंप्यूटर के हिसाब से बनाया जाता है जैसे हमें एक कंप्यूटर में नेट चलाना है या पूरी बिल्डिंग के कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाना है या फिर पूरी दुनिया में इन्टरनेट चलाना है इनकी आवश्यकता के हिसाब से नेटवर्क को विभाजित किया गया है 

नेटवर्क को प्रमुख तीन भागो में विभाजित किया गया है 

  1. LAN
  2. MAN
  3. WAN
  • LAN (लोकल एरिया नेटवर्क ) इसका पूरा नाम LOCAL AREA NETWORK है  यह सीमित स्थान के लिए होता है  इसका उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जैसे एक घर ,स्कूल ,ऑफिस या एक मोहल्ला यदि हम इसकी रेंज की बात करे तो यह  1 किलो मीटर तक रहता है या हम 1 किलोमीटर तक की रेंज में लोकल एरिया नेटवर्क को स्थापित कर सकते है इसमें  नेटवर्क केबल द्वारा ऐसा कनेक्शन स्थापित किया जाता है हम लोग ज्यादातर इसी नेटवर्क का इस्तेमाल करते है इसकी डेटा ट्रांसमिशन की क्षमता 10 MBPS तक होती है 

 

  • MAN (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क ) इसका पूरा METROPOLITAN  AREA NETWORK  इस प्रकार के नेटवर्क का उपयोग दो शहरों को आपस में जोड़ने तथा उसमे इन्टरनेट चलने के काम में आता है इस प्रकार का नेटवर्क मंहगा होता है और इसमें  FIBER OPTIC का उपयोग होता है और इनकी स्पीड भी काफी अच्छी होती है जो लगभग 1- 100 MBPS तक होती है 

 

  • WAN (वाइड एरिया नेटवर्क ) इसका पूरा नाम WIDE AREA NETWORK है यह कई राज्य  जैसे ,देहली मुंबई ,कोलकाता,चेन्नई ,हैदराबाद को आपस में जोड़ने के काम आता है अथार्थ पुरे देश को कवर करता है  हजारो किलोमीटर दूर स्तिथ कंप्यूटर को इसके द्वारा जोड़ सकते है यह एक बड़े आकर का नेटवर्क है और इसमें संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है पर इसकी डाटा ट्रान्सफर की स्पीड कम होती है जो लगभग 1 MBPS तक रहती है 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube