दोस्तों आज हम बात करने वाले है कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में कंप्यूटर नेटवर्क क्या है कंप्यूटर NETWORK के प्रकार क्या है हम इसके प्रकारों की रेंज के बारे में चर्चा करेगे ?
TLD क्या है ? |
INTRANET क्या है ? |
नेटवर्क हब क्या होता है तथा कितने प्रकार का होता है ? |
NETWORK के प्रकार
दोस्तों नेटवर्क को कंप्यूटर के हिसाब से बनाया जाता है जैसे हमें एक कंप्यूटर में नेट चलाना है या पूरी बिल्डिंग के कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाना है या फिर पूरी दुनिया में इन्टरनेट चलाना है इनकी आवश्यकता के हिसाब से नेटवर्क को विभाजित किया गया है
नेटवर्क को प्रमुख तीन भागो में विभाजित किया गया है
- LAN
- MAN
- WAN
- LAN (लोकल एरिया नेटवर्क ) – इसका पूरा नाम LOCAL AREA NETWORK है यह सीमित स्थान के लिए होता है इसका उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जैसे एक घर ,स्कूल ,ऑफिस या एक मोहल्ला यदि हम इसकी रेंज की बात करे तो यह 1 किलो मीटर तक रहता है या हम 1 किलोमीटर तक की रेंज में लोकल एरिया नेटवर्क को स्थापित कर सकते है इसमें नेटवर्क केबल द्वारा ऐसा कनेक्शन स्थापित किया जाता है हम लोग ज्यादातर इसी नेटवर्क का इस्तेमाल करते है इसकी डेटा ट्रांसमिशन की क्षमता 10 MBPS तक होती है
- MAN (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क ) – इसका पूरा METROPOLITAN AREA NETWORK इस प्रकार के नेटवर्क का उपयोग दो शहरों को आपस में जोड़ने तथा उसमे इन्टरनेट चलने के काम में आता है इस प्रकार का नेटवर्क मंहगा होता है और इसमें FIBER OPTIC का उपयोग होता है और इनकी स्पीड भी काफी अच्छी होती है जो लगभग 1- 100 MBPS तक होती है
- WAN (वाइड एरिया नेटवर्क ) – इसका पूरा नाम WIDE AREA NETWORK है यह कई राज्य जैसे ,देहली मुंबई ,कोलकाता,चेन्नई ,हैदराबाद को आपस में जोड़ने के काम आता है अथार्थ पुरे देश को कवर करता है हजारो किलोमीटर दूर स्तिथ कंप्यूटर को इसके द्वारा जोड़ सकते है यह एक बड़े आकर का नेटवर्क है और इसमें संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है पर इसकी डाटा ट्रान्सफर की स्पीड कम होती है जो लगभग 1 MBPS तक रहती है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है