नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हु आप window 10 की ऑनलाइन online bootable pendrive कैसे बना सकते है तो आइये दोस्तो जानते है कीonline bootable pendrive कैसे बनाये ?
दोस्तों ऑनलाइन Bootable Pendrive बनाने के लिए हमे इन्टरनेट की आवश्यकता होती है और लगभग 5 GB इन्टरनेट इन्टरनेट Bootable Pendrive बनाने के लिए आवश्यक है और हमारे इन्टरनेट की Speed जितनी फ़ास्ट होगी हमारी Pendrive उतनी ही जल्दी Bootable बन जाएगी
और दोस्तों window 10 की online bootable pendrive बनाने के लिए हमारे पास कम से कम 8 GB की Pendrive होना चाहिए अब दोस्तों जानते है की कैसे हम window 10 की ऑनलाइन Bootable Pendrive बन सकते है
सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के इन्टरनेट ब्राउज़र में जाना है

अब आपको Image में दिख ही वेबसाइट https://www.microsoft.com/en-in/software-download/windows10
पर क्लिक करना है जिससे आप वेबसाइट पर पहुच जाएगे अब आपको स्क्रोल करना है और Download Tool Now पर क्लिक करना है
अब आपका एक media Creation tool डाउनलोड होगा जिस पर आपको डबल क्लिक करके ओपन कर लेना है अब सारी प्रोसेस आपको नीचे विडिओ में देखकर कर लेना जैसे ही आपकी प्रोसेस पूरी होगी आपकी Pendrive Bootable बन कर तैयार हो जाएगी

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है