Opatane memory kya hai | What Is Opatane Memory

Spread the love

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले Optane मेमोरी के बारे में  optane memory  क्या होती है और कंप्यूटर लैपटॉप में optane  memory क्या उपयोग है तो आइये जाने optane  memory के बारे में और इसकी उपयोगिता तथा विशेषताओ को विस्तार से जाने

दोस्तों  optane memory को समझने के लिए हमें पहले कंप्यूटर memory को समझना होगा तो दोस्तों मेमोरी दो प्रकार की होती है स्थाई मेमोरी और अस्थाई मेमोरी स्थाई मेमोरी में डाटा पर्मानेंट सेव होता है और अस्थाई मेमोरी में डाटा उतनी देर के लिए स्टोर रहता है जितनी देर हमारा सिस्टम ओंन रहता है जैसे ही हम सिस्टम को बंद करते है या restart करते है अस्थाई मेमोरी ख़ाली हो जाती है रैम हमारी अस्थाई मेमोरी होती है और हार्डडिस्क हमारी स्थाई मेमोरी होती है पर अस्थाई मेमोरी की आवश्यकता इसलिए पड़ती है क्योकि इसकी स्पीड स्थाई मेमोरी से अधिक होती है अब दोस्तों इन दो मेमोरी के बाद एक और मेमोरी होती है जिसकी स्पीड इन दोनों से अधिक फ़ास्ट होती है जिसे हम कैशे मेमोरी कहते है पर दोस्तों यह कैशे मेमोरी मात्रा में बहुत कम होती है जो  2 ,4 या 8 MB तक होती है अब  दोस्तों अब दोस्तों जब भी हम कंप्यूटर पर कोई भी कार्य करते है तो प्रोसेसर सूचना लेने के लिए रैम से और फिर कैश मेमोरी से संपर्क करता है और परिणाम को डिस्प्ले क्र देता है पर जब वह सूचना रैम या कैश मेमोरी में नहीं होती तो प्रोसेसर हार्डडिस्क में सूचना को सर्च करता है पर हार्डडिस्क एक मेकैनिकल हार्डवेयर पार्ट होने के कारण हार्डडिस्क से सूचना डिस्प्ले तक पहुंचने में अधिक समय लगता है अब दोस्तों इस समय को कम करने के लिए optane memory का उपयोग होता है optane मेमोरी कैश मेमोरी के तरह ही काम करती है और इसकी capecity 64 GB तक मिल जाती है और इस मेमोरी में उपस्तिथ डेटा कंप्यूटर या लैपटॉप के बंद या रीस्टार्ट होने पर भी समाप्त नहीं होता optane  मेमोरी में वही डेटा सेव होता रहता है जिन कामो को हम कंप्यूटर या लैपटॉप पर बार बार यूज़ करते है

इसलिए optane मेमोरी का उपयोग किया जाता है

optane मेमोरी के लिए आवश्यक

optane memory लगाने के लिए हमारे लैपटॉप या डेस्कटॉप के mother board में M .2 पोर्ट होना आवश्यक है

optane मेमोरी उन्ही सिस्टम को सपोर्ट करती है जो 7th genration या उससे ऊपर के हो

अगर आपके सिस्टम में SSD लगी है तो आपको optane मेमोरी लगाने की जरुरत नहीं है क्योकि सिस्टम की स्पीड में कुछ देखने कोई अंतर नहीं आएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube