दोस्तों आज हम बात करने वाले पेज अथोरिटी के बारे में PAGE AUTHORITY क्या है ? तथा यह किसके द्वारा काउंट की जाती है और पेज अथोरिटी हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है इसके द्वारा वेबसाइट के बारे में क्या पता चलता है ?
DA क्या है DOMAIN AUTHORITY क्या होती है ? |
panda algorithm |
PAGE AUTHORITY क्या है ?
पेज अथोरिटी जिसे हम शोर्ट में PA भी कहते है यह वेबसाइट की डोमेन अथोरिटी पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा डोमेन अथोरिटी होगी उतनी ही ज्यादा पेज अथोरिटी इनक्रीस होती है पेज अथोरिटी की स्केल 0 से लेकर 100 तक होती है यह google के द्वारा दी जाती है जैसे की दोस्तों हम जानते है की किसी भी वेबसाइट डोमेन अथोरिटी उस पुरी वेबसाइट के लिए होती है और पेज अथोरिटी वेबसाइट के एक पेज के लिए होती है पेज अथोरिटी यह डिसाइड करती है की वेबसाइट का सिंगल पेज सर्च इंजन में किस पोजीशन पर रैंक करेगा सिमिलर वेबसाइटस में जिस वेबसाइट की पेज अथोरिटी ज्यादा होगी उसका पेज सर्च इंजन के पेज पर अपर पोजीशन पर रैंक करेगा
पेज अथोरिटी किन FACTOR पर निर्भर करती है
डोमेन अथोरिटी पर – पेज अथोरिटी हमारी वेबसाइट की डोमेन अथोरिटी पर भी निर्भर करती है हमारी वेबसाइट की डोमेन अथोरिटी ज्यादा होगी तो हमारी पेज अथोरिटी भी इनक्रीस होने लगेगी क्योकि डोमेन अथोरिटी से ही वेबसाइट की रैंक होने के चांस ज्यादा होते है
लिंक बिल्डिंग – हमारी वेबसाइट की जितनी अच्छी लिंक बिल्डिंग होगी तो उतनी ही अच्छी हमारी डोमेन अथोरिटी होगी और डोमेन अथोरिटी अच्छी होने से पेज अथोरिटी इनक्रीस होगी हमारी वेबसाइट की BACKLINK अच्छी पेज अथोर्रिटी और डोमेन अथोरिटी पर होनी चाहिए यदि हमारी BACKLINK एसी वेबसाइटस पर है जिनका खुद का कोई पेज अथोरिटी और डोमेन अथोरिटी नही है तो वो BACKLINK हमारे किसी काम की नही है और उससे हमारी वेबसाइट की पेज अथोरिटी और डोमेन अथोरिटी पर कोई फर्क नही पड़ेगा और यदि उन वेबसाइटस का यदि स्पैम स्कोर ज्यादा हुआ तो हमारी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाएगा जो गूगल की अल्गोरिथमस को पसंद नही है जिससे हमारी वेबसाइट रैंक भी नही करेगी

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है