panda algorithm kya hai

panda algorithm kya hai

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले  है गूगल की अल्गोरिथम के बारे में जिसमे आज  हम  बात करेगे  google panda algorithm के  बारे  है   की panda  algorithm  क्या होती   है  और  यह किस तरह काम करती  है  और  हम  अपनी वेबसाइट को  panda algorithm से   किस तरह सुरक्षित रख सकते है


INTERNET CABLES क्या है ?
NETWORK के प्रकार क्या है ?
Broken Link कैसे Check करे और Delete करे और क्यों करना चाहिये ?

                  google panda algorithm क्या है 

दोस्तों google panda algorithm  गूगल के द्वारा लौंच की गयी एक इस प्रकार की algorithm है जो वेबसाइटस पर नियंत्रण रखती है जिससे कोई भी वेबसाइट किसी भी अन्य वेबसाइट के कंटेंट को कॉपीराइट नही कर पाए पूरी panda algorithm  वेबसाइट के  कॉपीराइट   को चके करती है और यह बहुत पॉवर फुल algorithm है 

google panda algorithm को गूगल के द्वारा फरवरी 2011 में लाया गया था  यह अल्गोरिथम हमारी वेबसाइट कपर कॉपीराइट कंटेंट  ,  thin कंटेंट ,को chake करती है अगर हमारी वेबसाइट पर कॉपीराइट कंटेंट है तो इसके द्वारा हमारी वेबसाइट की रैंक गिर जाती है और कभी कभी वेबसाइट पेनालाइज भी हो जाती है 

गूगल panda अल्गोरिथम से बचने के उपाय 

कॉपी राइट –  किसी भी अन्य वेबसाइट का कंटेंट को हमें अपनी वेबसाइट पर अपलोड नही करना चाहिए जिससे हमारी वेबसाइट panda अल्गोरिथम से सुरक्षित रहेगी  हमें अपनी वेबसाइट पर स्वयं के द्वारा लिखा गया कंटेंट अपलोड करना चाहिए  यदि हम अपनी  वेबसाइट पर खुद का लिखा हुआ कंटेंट अपलोड करेगे तो हमारी वेबसाइट panda algorithm  से सुरक्षित रहेगी

यूनिक कंटेंट  –  हमें अपनी वेबसाइट पर  हमेशा यूनिक कंटेंट अपलोड करना चाहिए और कंटेंट को  इनट्रस्टटिंग  तरीके से समझाना चाहिए जिससे यूजर हमारी वेबसाइट पर ज्यादा देर   तक  रुकेगा और   हमारी वेबसाइट को skip नही करेगा जिससे panda algoritham  हमारी वेबसाइट की  रैंक नही गिराएगा  

कंटेंट  –   हमारे द्वारा लिखा गया कंटेंट छोटा नही होना चाहिए यही हमारा कंटेंट छोटा होगा तो  यूजर उसे जल्दी ही  पढ़ कर  हमारी वेब साईट से चला जाएगा जिससे हमारी वेबसाइट  की  skip रेट बढ़ जाएगी और गूगल panda हमारी वेबसाइट की रैंक को गिरा देगा  हमें  अपनी वेबसाइट पर कंटेंट को कम से कम 800 वर्ड का रखना चाहिए 

कीवर्ड   –   हमारे कंटेंट में  उसे किया  गया  keyword  को लिमिट में रखना चाहिए उसे बहुत  ज्यादा  बार रिपीट नही करना चाहिए  क्योकि यदि हम keyword को ज्यादा बार  उपयोग  करेगे  तो यह  keyword stuffing  में आएगा  और keyword  stuffing क  गूगल panda पसंद नही करता है 

YouTube
YouTube