दोस्तो जब आपका LAPTOP या DESKTOP की WINDOWS Crupt या आपका PC SLOW हो जाता है फिर आपको अपना LAPTOP या DESKTOP को FORMAT करना पडता इसके लिये आपको BOOTABLE
Contents
PENDRIVE या BOOTABLE DVD कि जरुरत पडती है
WORLD WIDE WEB क्या होता है ? |
32 bit और 64 bit processor में क्या अंतर होता है |
auto arrange icon setting |
तो आईये दोस्तो आज हम आपको सिखाए PENDRIVE को BOOTABLE कैसे बॅनाते है
इसके लिये हमे एक SOFTWARE (RUFUS ) तथा हमे जो WINDOW
INSTALL करनी है उसकी ISO FILE की जरुरत पडती है
https://filehippo.com/download_rufus/post_download/
https://www.microsoft.com/en-in/software-download/windows10
जैसे ही हम RUFUS को INSTALL करते है फिर इस तरह की IMAGE ओपन होती है
यॅहा हम DEVICE में PENDRIVE SELECT करते है तथा BOOT SELECTION मे WINDOW की ISO FILE SELECT करते है
फ़िर पर START CLICK करते है
अब दोस्तों प्रोसेसिंग 100% होने के बाद हमारी pendrive bootable बन जाती है दोस्तों अब हमें pendrive से window install करने के लिए हमें अपने लैपटॉप का कंप्यूटर के bios में जाना है और first boot device pendrive सेलेक्ट करना है तथा second boot device hard disk रखना है है और इस सेटिंग को save कर देना है तथा अपने कंप्यूटर को exit icon के द्वारा बहार आ जाना है अब आपका पक स्टार्ट होगा और विंडोज लोड होने की प्रोसेस चलने लगेगी इस प्रकार दोस्तों आप खुद अपने पक में विंडोज इनस्टॉल कर सकते है
दोस्तों PENDRIVE को BOOTABLE कैसे बॅनाए यह आर्टिकल आपको समझ आया होगा इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है