PENDRIVE एक extranal storage device है जिसे हम अपने कंप्यूटर या Leptop के USB PORT के द्वारा कनेक्ट करते है जिसका उपयोग हम अपना डेटा जैसे movies ,pictures,files,etc को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर मे transfer तथा उसे सुरझित रखने के लिये किया है
URL क्या है ? |
AADHAAR CARD DOWNLOAD कैसे करे |
mike |
pendrive मूख्यरूप से दो प्रकार की होती है
USB -2.0
USB -3.0
USB 2.0 मे डेटा transfer की SPEED 15 MB/S होती है
USB -3.0 मे डेटा transfer की SPEED 100 MB/S होती है
इसे खरिद्ते समय हमे जरुर याद रखना चाहिए हमारे कंप्यूटर या Leptop के USB PORT USB -2.0 है
या USB -3.0 अगर हमारे कंप्यूटर या Leptop के USB PORT USB -2.0 है तो हमे USB -2.0 ही PENDRIVE
खरीद्नी चाहिए अगर हमारे कंप्यूटर या Leptop के USB PORT USB -3.0 तो हमे USB -3.0 पेनड्राइव
खरीद्नी चाहिए अगर् हम कंप्यूटर या Leptop के USB PORT USB -2.0 मे USB -3.0 pendrive इस्तेमाल
करेगे तो speed और slow मिलेगी
दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर या लेप टॉप में pendrive का उपयोग करते है तो हमें कुछ बातो का विषेस ध्यान रखना चाहिए
- पेनड्राइव को लेपटोप या कंप्यूटर में insurt करने के बाद सीधे ओपन नही करना चाहिए पहले उसे स्कैन कर लेना चाहिए क्योकि अगर हम स्कैन नही करेगे तो पेनड्राइव में अगर वायरस होगा तो वह हमारे कंप्यूटर या लेपटोप जाता है और हमारे सिस्टम को हानि पहुचता है
- पेनड्राइव को किसी इसे कंप्यूटर में नही लगाना चाहिए जिसमे हमें पहले से पता की इस कंप्यूटर में वायरस है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है