Processor क्या है

Spread the love

Processor क्या है ?


TCP/IP क्या होता है ?
INTERVIEW कैसे देते है

दोस्तों जब हम किसी DESKTOP या  LEPTOP की बात करते है तो हमारी बाते उसके PROCESSOR पर जरुर जाती है LEPTOP हो या DESKTOP PROCESSOR के बिना इनका चलना नामुमकिन है

 

LEPTOP और DESKTOP के लिए PROCESSOR होना अनिवार्य है इसे  COMPUTER का दिमाग कहते है जो COMPUTER की सारी गतिविधियों को नियंत्रित करता है

 

तो आइए जाने PROCESSOR क्या होता है 

 

PROCESSOR एक प्रकार की चिप होती है ! जो computer  मोबाइल leptop में लगी होती है और यह इन सभी गेजेट्स का प्रमुख अंग होती है PROCESSOR HARDWARE और सॉफ्टवेयरके मध्य होने वाली गतिविधियों को समझता है तब जाकर computer हमारे द्वारा दी गई COMMANDO को समझ पाता है और उस पर कार्य कर पाता है जब तक computer हमारी COMMANDO को नही समझेगा हम computer पर कार्य नही कर पाएगे

PROCESSOR हमारे और computer के मध्य एक माध्यम का कार्य करता है जो हमारी कमांडो को computer को समझाता है  

              

                          यह दिखने में SQURE SHAPEDDEVICE है जिसमे कई METALIC SHORT ROUNDED CONNECTORS नीचे निकले होते है इसे CPU के MOTHERBOARD में लगाया जाता है

बहुत देर बाद चलने  के बाद यह गरम हो जाता है इसलिए इसके उपर HEAT SINK PEST लगाया जाता है

तथा उपर से FAN भी लगाया जाता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube