Processor क्या है ?
TCP/IP क्या होता है ? |
INTERVIEW कैसे देते है |
दोस्तों जब हम किसी DESKTOP या LEPTOP की बात करते है तो हमारी बाते उसके PROCESSOR पर जरुर जाती है LEPTOP हो या DESKTOP PROCESSOR के बिना इनका चलना नामुमकिन है
LEPTOP और DESKTOP के लिए PROCESSOR होना अनिवार्य है इसे COMPUTER का दिमाग कहते है जो COMPUTER की सारी गतिविधियों को नियंत्रित करता है
तो आइए जाने PROCESSOR क्या होता है
PROCESSOR एक प्रकार की चिप होती है ! जो computer मोबाइल leptop में लगी होती है और यह इन सभी गेजेट्स का प्रमुख अंग होती है PROCESSOR HARDWARE और सॉफ्टवेयरके मध्य होने वाली गतिविधियों को समझता है तब जाकर computer हमारे द्वारा दी गई COMMANDO को समझ पाता है और उस पर कार्य कर पाता है जब तक computer हमारी COMMANDO को नही समझेगा हम computer पर कार्य नही कर पाएगे
PROCESSOR हमारे और computer के मध्य एक माध्यम का कार्य करता है जो हमारी कमांडो को computer को समझाता है
यह दिखने में SQURE SHAPEDDEVICE है जिसमे कई METALIC SHORT ROUNDED CONNECTORS नीचे निकले होते है इसे CPU के MOTHERBOARD में लगाया जाता है
बहुत देर बाद चलने के बाद यह गरम हो जाता है इसलिए इसके उपर HEAT SINK PEST लगाया जाता है
तथा उपर से FAN भी लगाया जाता है !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है