दोस्तों जब हम कोई कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते है तो उसकी मेमोरी के बारे में चर्चा अवश्य करते है तो हम जानेगे ऐसे ही एक टॉपिक RAM के बारे में ram kya hai इसका क्या उपयोग है ! यह कंप्यूटर में क्यों आवश्यक है इसकी उपस्तिथी से तथा अनुउपस्तिथी से कंप्यूटर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
COMPUTER MEMORY KYA HAI OR KITNE PRAKAR KI HOTI HAI |
CACHE MEMORY KYA HAI |
कंप्यूटर ज्ञान |
RAM क्या है और कितने प्रकार की होती है ?
ram kya hai इस वर्ड से लगभग सभी smart phone user जानते है क्योकि जब आप कोई smart phone लेने जाते है तो आपके मन में एक विचार आता है की हमें कितनी RAM वाला SMART PHONE लेना है जिससे हमको भविष्य में ram से सम्बंधित आने वाली समस्याओ का सामना न करना पड़े !
RAM की अगर बात करे तो ये मोबाइल,कंप्यूटर,लेपटोप की अत्यंत महत्वपूर्ण ईकाई है RAM के बिना ये डिवाइस कुछ भी काम नहीं कर सकते है तथा कम RAM के कारण ये डिवाइस बेहतर तरीक़े से कार्य नही कर सकते है ! सबसे पहले हम आपको बताते RAM का FULL फॉर्म क्या है RAM का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी (RANDOM ACCESS MEMORY) है इसके फुल फॉर्म से इसके बारे कुछ पता नही चलता है तो आइए जाने RAM क्या है ?
जब हम कंप्यूटर किसी सॉफ्टवेयर या गेम को INSTALL करते है तो वो हार्डडिस्क में INSTALL होता है परन्तु जब हम उस सॉफ्टवेर या गेम को START करते है तो RAM का कार्य उस सॉफ्टवेर को हार्डडिस्क से लाकर RUN करना है जब तक वह सॉफ्टवेयर चलता है तब तक RAM पर ही चलता है जब हम हम किसी सॉफ्टवेयर या गेम को START करते है तो उसे OPEN होने में कुछ ही सेकंड लगते है क्योकि RAM की स्पीड बहुत तेज होती है जब आपके phone या कंप्यूटर में RAM कम होती है और आप कोई बड़ा APPLICATION RUN करते है तो आपका मोबाइल या कंप्यूटर हैंग होने लगता है इसलिए कहा जाता है ज्यादा RAM वाला ही मोबाइल या कंप्यूटर लेना चाहिए अतः ज्यादा RAM वाली डिवाइस MULTITASKING के लिए उपयोगी है कंप्यूटर या लेपटोप में हम RAM बढ़ा सकते है परन्तु मोबाइल में ये सुबिधा उपलब्ध नही है पर दोस्तों आज हम केवल कंप्यूटर ram के बारे में बात करेगे –
कंप्यूटर हो या लैपटॉप इनकी RAM METAL OXIDE SEMICONDUCTOR से बनी होती है जिसे हम कही कही शोर्ट में MOS भी पढ़ते है यह दिखने में एक चिप की तरह होती है और ज्यादातर हरे या काले रंग में देखने को मिलती है और यही वो डिवाइस है और कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्प्ले के लिए जिम्मेदार होती है अगर यह ख़राब या डैमेज हो जाए या कंप्यूटर या लैपटॉप के मदरबोर्ड में ठीक से नही लगायी जाए तो कंप्यूटर डिस्प्ले नही देता है इसे कंप्यूटर की VOLATILE मेमोरी भी कहते है वैसे तो मेमोरी स्टोरेज डिवाइस होती है पर RAM अस्थाई मेमोरी है इसमें डाटा जब तक ही SAVE रहता है तब तक कंप्यूटर ऑन की अवस्था में है जैसे ही कंप्यूटर बंद होता है RAM में स्टोर सारा डाटा स्वत: ही नष्ट हो जाता है !
TYPES OF RAM IN HINDI
RAM कितने प्रकार की होती है ?
RAM दो प्रकार की होती है
- SRAM
- DRAM
SRAM
इसका पूरा नाम static Ram है इस Ram में भी डाटा तभी तक Save रहता है जब तक बिजली का प्रवाह हो जैसे ही बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है डाटा नष्ट हो जाता है इसमें स्टोरेज Cell परिपथ में एक से अधिक ट्रांजिस्टर लगे होते है यह ram सस्ती होती है और डायनामिक Ram से तेजी से कार्य करती है तथा इसे बार बार रिफ्रश भी नहीं करना पड़ता है !
DRAM
इसका पूरा नाम डायनामिक Ram है और इस Ram में स्टोरेज Cell परिपथ में एक ट्रांजिस्टर लगा होता है ट्रांजिस्टर का कार्य टीक वैसा ही होता है जैसे की किसी ऑन ऑफ स्विच का साथ ही इसमें एक Capacitor भी लगा होता है जो बिजली को स्टोर करके रखता है यह एक चिप की तरह होती है
कंप्यूटर RAM की शुरुआत DIPP MEMORY से हुई थी ये IC जैसी होती थी!उसके बाद 30 PIN की SIPP RAM आयी फिर उसके बाद 30 PIN की SIMM RAM आयी जैसा की आप देख सकते है फिर 72 PIN की SIMM RAM आयी फिर DIMM RAM आया जिसे SD RAM के नाम से जाना जाता है फिर उसके बाद
DDR1
DDR2
DDR3
DDR4 RAM आयी !
आज अगर हम मार्केट में RAM लेने जाते है तो हमें DDR3, DDR4 मिलती है !
DDR1, DDR2 RAM बंद हो चुकी है !
इस लेख के द्वारा हमने सीखा की ram kya hai और यह कितने प्रकार की होती है और यह कंप्यूटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्यों जरूरी है आशा करता हूँ दोस्तों आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और टेक्नोलॉजी से जुडी अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहीए ?

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है