दोस्तों आज हम जानने वाले है है NCC के एक कैंप के बारे में जिसका नाम रिपब्लिक डे कैंप है जिसे शोर्ट में RDC कैंप भी कहते है
महात्मा गाँधी और उनके जीवन के बारे में ? |
पृथ्वी के बारे में कुछ रोचक जानकारी |
RDC परेड |
दोस्तों NCC में यह कैंप सबसे बड़ा कैंप होता है जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हमें भारत के राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,और भारत के सेनापति डिफेन्स मिनिस्टर ऑफ़ इंडिया से मिलने का मौका मिलता है इसलिए RDC REPUBLIC DAY CAMP को बड़ा कैंप माना जाता है यह गणतंत्र दिवस की परेड में जो की दिल्ली में 26 जनवरी को होती है उस में भाग लेते है इस कैंप में भाग लेने के लिए NCC कैडेट का चुनाव किया जाता है इस प्रक्रिया में निम्न बातो का ध्यान रखा जाता है
सबसे पहले बटालियन स्टार पर NCC कैडेट में योग्य कैडेट का चुनाव किया जाता है
- कैडेट दिव्तीय या तृतीय वर्ष का होना हो
- कैडेट का कद लम्बा ,शारीरिक गठन ,टर्न आउट ,ड्रिल , दौड़ बहुत अच्छी , मैप रीडिंग , फायरिंग में अच्छा होना चाहिए
- कैडेट का दिमागी स्तर अच्छा होना चाहिए
बटालियन स्तर पर योग्य कैडेट का चुनाव होने के बाद फिर ग्रुप हेड कवाटर पर फिर छुनव होता है जो कैडेट ग्रुप हेड कवाटर के द्वारा चुने जाते है उन कैडेट को एन . सी . सी . निदेशालय के कैंप में प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाता है यह प्रशिक्षण कैंप 10-12 दिन का होता है इस प्रशिक्षण कैंप में अंतिम रूप में कैडेट का चुनाव RDC REPUBLIC DAY CAMP दिल्ली के लाइट किया जाता है इस प्रकार सभी निदेशालय से कैडेट की टीम दिल्ली पहुचती है दिल्ली में इन सभी टीमो को विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेना पड़ता है और सब प्रतियोगिताओं के आधार पर सर्वोत्तम निदेशालय से घोषित किया जाता है
आर. डी . सी . कैंप में चुने गए कैडेट को निम्न सुविधाए दी जाती है
- ब्लेजर ,गर्म पेंट ,सफ़ेद कमीज ,टाई ,जूते मोज़े नि : शुल्क
- दिल्ली के आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण भी नि:शुल्क होता है
- सेना दिवस की परेड देखने की सुविधा मिलती है
- राष्ट्रपति के द्वारा AT HOME PARTI में शामिल होने की सुविधा भी मिलती है
जो कैडेट RDC REPUBLIC DAY CAMP कर के आ जाता है उसे कॉलेज वाइस सीनियर भी बना दिया जाता है और उसे एक गोल्डन कलर की फीती लगी रैंक भी दी जाती है जो अंडर ऑफिसर या सीनियर अंडर ऑफिसर की होती है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है