दोस्तों विज्ञानं से जुड़े वास्तुनिष्ठ प्रश्नों की सीरिज का यह दूसरा भाग SCIENCE GK 2 है इसमें हमने प्रतियोगी परीक्षाओ में आने वाले 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया है और जल्द ही हम इसका तीसरा भाग पोस्ट करेगे इस सीरिज से जुड़कर आप अपनी विज्ञानं से सम्बंधित प्रश्नों का अध्धयन कर सकते है या फिर उसका रिवीजन भी कर सकते है ?
science gk 1 |
विलयन क्या है और इसके प्रकारों को समझाओ ? |
- सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है – कार्बन डाई ऑक्साइड
- जल को शुद्ध करने के लिए उसमे मिलाया जाता है -क्लोरीन
- स्पंदन की दर से डॉक्टरो को किस बात का पता चलता है -हर्दय की धड़कन
- लड़ाकू विमान अधिक उचाई पर क्यों उड़ते है – रडार पकड़ नही पाए
- विद्धुत चालक किसका बना होता है – धातु
- रक्त समूह में सार्वभौम ग्राहक है – AB
- विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र (vssc) कहा पर है – तिरुवनंतपुरम
- डायलिसिस से कौन सा अंग प्रभावित होता है- किडनी
- विटामिन C अधिक मात्रा में किस मे होता है – आवला
- रक्त समूह में सर्वदाता समुह कौन है – O
- प्रष्ठ तनाव का कारण होता है – संसजक बल
- हीमोफीलिया कि बिमारी है- रक्त की
- स्वस्थ व्यक्ति का हर्दय 1 मिनिट में कितनी बार धड़कता है – 72
- शुष्क बर्फ होती है – ठोस कार्बनडाई ऑक्साइड
- एलिसा परिक्षण दवारा किस्कनिदन किया जाता है- एड्स के प्रतिरक्षियो का
- रिसर्पिन का उपयोग करते है – उच्च रक्त चाप को कम करने में
- संक्रमण से हमारी रक्षा करता है- W .B.C .
- मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी और मजबूत हड्डी कौन सी है- फीमर जांघ की
- मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है – स्टेप्स कान की हड्डी
- कैल्शियम और मैग्नीशियम युक्त जल को कहते है – कठोर जल
- पुरुष जीन संघटन होता है – XY
- मादा जीन संघटन होता है – XX
- प्रकाश संश्लेषण होता है – केवल दिन में
- वियाग्रा का रासायनिक नाम क्या है – साइडन फील्ड साइट्रेट
- घर्षण और स्नेहक का अध्धयन है – ट्राइबोलोगी
- जीव विज्ञानं को सबसे पहले किसने समझाया – लैमार्क
- प्रयोगशाला में सबसे पहले (डीएनए) का संश्लेषण किसने किया- खुराना ने
- पानी का घनत्व अधिकतम होता है- 4 C पर
- रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग में आने वाला रेदिओधर्मी समस्थानिक है – कोबाल्ट -60
- कच्चे फलो को कृतिम रूप से पकाने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली गैस है – एथिलीन
दोस्तों आशा करता हु की SCIENCE GK 2 विज्ञानं के 30 वास्तुनिष्ठ प्रश्न सीरिज 2 पसन्द आयी होगी विज्ञानं , कंप्यूटर,रासायनिक विज्ञानं ,भारतीय इतिहास से जुडी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है