SWICH PORT क्या है

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले network swich की network क्या होता है ये कैसे  काम करता है इसका उपयोग कहा होता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है इसकी जरुरत हमें क्यों पड़ती है आज हम इसी topic पर बात करने वाले है तो चलिए दोस्तों हम शुरू करते है की network swich की network क्या होता है 

 Swich एक networking device है जिसका इस्तेमाल नेटवर्क बनाने में किया जाता है यह दिखने में एक चौकोर बॉक्स के जैसा होता है और इसमें swich की योग्यता अनुसार LAN PORT होते है इन LAN PORTS में RJ 45 कनेक्टर द्वारा नेटवर्क CABLES कनेक्ट कि जाती है 

दोस्तों जब हम किसी कम्पनी आदि से INTERNET CONNECTION  लेते है तो SERVICE PROVIDER हमें एक मॉडेम के साथ इन्टरनेट कनेक्सन देता पर हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार अधिक COMPUTERS में इन्टरनेट चलने के लिए अधिक NETWORK CABLES को कनेक्ट करने वाली device की जरुरत होती है जिसे हम SWICH  PORT कहते है 

दोस्तो स्विच पोर्ट का प्रमुख काम एक LAN PORT एक से अधिक PORT में बाटना है जब अपने घर या ऑफिस में इन्टरनेट लगवाते है तो इन्टरनेट प्रोवाइडर हमें एक मॉडेम देता है जिसमे ऑलमोस्ट 4 पोर्ट होते है अब हमें इससे अधिक कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाना है तो हमें स्विच पोर्ट की आवश्यकता पड़ती है यह स्विच पोर्ट अपने पोर्ट के हिसाब से आते है जैसे की 5 PORT का 8 PORT का 24 पोर्ट का ,

स्विच पोर्ट में हम उसके किसी भी पोर्ट के द्वारा इन्टरनेट को in कर सकते है और फिर स्विच उस इन्टरनेट को सभी पोर्ट्स में बाँट देता है

SWICH के प्रकार 

 SWICH बेसिकली दो प्रकार के होते है MANAGIBLE और NON -MANAGIBLE 

 

 MANAGIBLE SWICH हमें SECURITY प्रदान करता है इस SWICH के PORT को हम INABLE और DISABLE कर सकते है डाटा को प्रोटेक्ट कर सकते है  NETWORK PORT पर password लगा सकते है 

NON -MANAGIBLE SWICH को हम मैनेज नहीं  कर सकते है यह SWICH सिर्फ POWER प्लग लगा देने से ओन हो जाता है और अपना काम करना शुरू कर देता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube