दोस्तों आज हम बात करने वाले network swich की network क्या होता है ये कैसे काम करता है इसका उपयोग कहा होता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है इसकी जरुरत हमें क्यों पड़ती है आज हम इसी topic पर बात करने वाले है तो चलिए दोस्तों हम शुरू करते है की network swich की network क्या होता है
Swich एक networking device है जिसका इस्तेमाल नेटवर्क बनाने में किया जाता है यह दिखने में एक चौकोर बॉक्स के जैसा होता है और इसमें swich की योग्यता अनुसार LAN PORT होते है इन LAN PORTS में RJ 45 कनेक्टर द्वारा नेटवर्क CABLES कनेक्ट कि जाती है
दोस्तों जब हम किसी कम्पनी आदि से INTERNET CONNECTION लेते है तो SERVICE PROVIDER हमें एक मॉडेम के साथ इन्टरनेट कनेक्सन देता पर हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार अधिक COMPUTERS में इन्टरनेट चलने के लिए अधिक NETWORK CABLES को कनेक्ट करने वाली device की जरुरत होती है जिसे हम SWICH PORT कहते है
दोस्तो स्विच पोर्ट का प्रमुख काम एक LAN PORT एक से अधिक PORT में बाटना है जब अपने घर या ऑफिस में इन्टरनेट लगवाते है तो इन्टरनेट प्रोवाइडर हमें एक मॉडेम देता है जिसमे ऑलमोस्ट 4 पोर्ट होते है अब हमें इससे अधिक कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाना है तो हमें स्विच पोर्ट की आवश्यकता पड़ती है यह स्विच पोर्ट अपने पोर्ट के हिसाब से आते है जैसे की 5 PORT का 8 PORT का 24 पोर्ट का ,
स्विच पोर्ट में हम उसके किसी भी पोर्ट के द्वारा इन्टरनेट को in कर सकते है और फिर स्विच उस इन्टरनेट को सभी पोर्ट्स में बाँट देता है
SWICH के प्रकार
SWICH बेसिकली दो प्रकार के होते है MANAGIBLE और NON -MANAGIBLE
MANAGIBLE SWICH हमें SECURITY प्रदान करता है इस SWICH के PORT को हम INABLE और DISABLE कर सकते है डाटा को प्रोटेक्ट कर सकते है NETWORK PORT पर password लगा सकते है
NON -MANAGIBLE SWICH को हम मैनेज नहीं कर सकते है यह SWICH सिर्फ POWER प्लग लगा देने से ओन हो जाता है और अपना काम करना शुरू कर देता है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है