दोस्तों आज हम बात करने वाले है <div> टैग क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है और HTML वेब पेज बनाते समय इसे किस प्रकार यूज़ किया जाता है
CSS लेयर क्या है |
CSS क्या है ? |
HTML div टैग |
<div> tag division टैग क्या है ?
<div> tag division टैग का उपयोग वेब पेज को एक से अधिक भागो में बिभाजित करने के लिए किया जाता है जब हम किसी html फाइल की कोडिंग को लिखते है और फिर उसे अपने वेब ब्राउज़र पर ओपन करते है तो वह सिर्फ एक पेज ही होता है अब अगर हमें उस वेब पेज को कई छोटे छोटे भागो में बाटना होता है तो हम CSS की मदद से HTML फाइल की कोडिंग में <div>……</div> टैग का उपयोग करते है
इस टैग का उपयोग करके हम वेब पेज के किसी भी भाग बैकग्राउंड ,फॉण्ट कलर ,आदि बदल सकते है और CSS को एक साथ पुरे एलिमेंट अप्लाई करने के लिए <div> टैग का उपयोग करते है इस टैग का भी एक ओपन टैग<div> tag तथा एक क्लोज टैग </div> टैग होता है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है