दोस्तों आज हम बात करने वाले है TCP/IP की TCP/IP क्या होता है ? जब भी हम इन्टरनेट की बात करते है तो हमारे मन में यह बात आती है की हम जो भी डाटा किसी को शेयर करते है वह केवल उसी तक जाता है अन्य किसी की पास क्यों नही जाता है अपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है इसके लिये जिमेदार होता है TCP/IP !
Contents
दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है की ऐसा क्यों होता है क्या वजह है इसके कारण वह डाटा उसी व्यक्ति के पास जाता है जिसे हमने भेजा हो
INTERVIEW कैसे देते है |
कोरोना वायरस क्या है ? |
SHEARING क्या होता है ? |
TCP/IP का पूरा नाम TRANSMISSION CONTROL PROTOCOL या INTERNET PROTOCOL है यह एक इन्टरनेट प्रोटोकॉल है वह प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा DATA एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क में ट्रान्सफर होता है इसे 1980 में बनाया गया था यह कई प्रोटोकॉल से मिलकर बना है यह चार परतो में बंटा हुआ है
जब किसी ऑफिस या घर में दो या दो से अधिक कंप्यूटर लगे होते है और नेटवर्क द्वारा उन सभी कंप्यूटर को जोड़ दिया जाता है फिर उन कंप्यूटर के मध्य डाटा का ट्रान्सफर होता है वह TCP/IP के द्वारा ही होता है !
TCP/IP का उपयोग सरकारी वेबसाइट में भी किया जाता है
दोस्तों जब हम कोई डाटा ट्रान्सफर करते है तो अगर हमारा डाटा ठीक तरह से नही पहुच पाता है तो ERROR आ जाता ये सब TCP/IP के द्वारा ही होता है
जब हाम किसी को कोई डाटा SEND करते है वह जिस सिक्वेंस में SENDER के पास होता है वही सिक्वेंस रिसीवर के पास प्राप्त हो यह TCP का कार्य है
दोस्तों आशा करता हु की आपको TCP/IP क्या होता है ? यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा एसी ही और जानकारियों के लिये हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है