TCP/IP क्या होता है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है TCP/IP की TCP/IP क्या होता है ? जब भी हम इन्टरनेट की बात करते है तो हमारे मन में यह बात आती है की हम जो भी डाटा किसी को शेयर करते है वह केवल उसी तक जाता है अन्य किसी की पास क्यों नही जाता है अपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है इसके लिये जिमेदार होता है TCP/IP !

Contents

दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है की ऐसा क्यों होता है  क्या वजह है इसके कारण वह डाटा उसी व्यक्ति के पास जाता है जिसे हमने भेजा हो


INTERVIEW कैसे देते है
कोरोना वायरस क्या है ?
SHEARING क्या होता है ?

TCP/IP का पूरा नाम TRANSMISSION CONTROL PROTOCOL या INTERNET PROTOCOL है  यह एक इन्टरनेट प्रोटोकॉल है   वह प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा DATA एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क में ट्रान्सफर होता है  इसे 1980 में बनाया गया था यह कई प्रोटोकॉल से मिलकर बना है यह चार परतो में बंटा हुआ है

जब किसी ऑफिस या घर में दो या दो से अधिक कंप्यूटर लगे होते है और  नेटवर्क द्वारा उन सभी कंप्यूटर को जोड़ दिया जाता है फिर उन कंप्यूटर के मध्य डाटा का ट्रान्सफर होता है वह  TCP/IP  के द्वारा ही होता है !

TCP/IP  का उपयोग सरकारी वेबसाइट में भी किया जाता है 

 

दोस्तों जब हम कोई डाटा ट्रान्सफर करते है तो अगर हमारा डाटा ठीक तरह से नही पहुच पाता है तो ERROR आ जाता ये सब TCP/IP के द्वारा ही होता है 

जब हाम किसी को कोई डाटा SEND करते है वह जिस सिक्वेंस में SENDER  के पास होता है वही सिक्वेंस रिसीवर के पास प्राप्त हो यह TCP का कार्य है   

दोस्तों आशा करता हु की आपको TCP/IP क्या होता है ? यह आर्टिकल अच्छा लगा  होगा  एसी ही और जानकारियों के लिये हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube