TLD क्या है ?

Spread the love

दोस्तों  जब हम ब्लोगिंग करने की सोचते है तब हमें TLD के बारे में पता चलता है  ये  हम बात करने वाले है की TLD क्या होते है ? और इनका क्या महत्त्व है और TLD कौन-कौन से होते है ?


WEB HOSTING क्या होती है ?
WORLD WIDE WEB क्या होता है ?
WEB BROWSER क्या है ?

TLD क्या है ?

दोस्तों  TLD का पूरा नाम TOPLEVEL DOMAINS  है जब किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते है हो हर वेबसाइट के नाम के पीछे कुछ वर्ड्स लिखे होते है जैसे .COM , .IN, . ORG  ETC यह क्या होते है आज हम इसी विषय पर बात करना वाले है 

दोस्तों इनको हम इन्टरनेट डोमेन एक्सटेंशन के नाम से जानते है यह हमेशा .के के बाद का भाग होता है ये कई सारे होते है अगर हम बात करे in सब में के अंतर होता है तो दोस्तों इन सब में टेक्निकल कोई अंतर नहीं होता है पर यह अपने अपने उपयोग के हिसाब से लिए जाते है यह हमारी वेबसाइट को गूगल की नजर में जल्दी RANK कराने में मदद करते है  इनके द्वारा search इंजन जल्दी कीवर्ड को पहचान लेता है  टॉप लेवल डोमेन की लिस्ट में जो डोमेन  है वो निम्न है 

TOP LEVEL DOMAIN 

.COM – कमर्शियल उपयोग के लिए होता है 

.org – किसी भी संस्था या आर्गेनाइजेशन के लिए होता है 

.NET – जो व्यक्ति नेटवर्क संबंधी कार्य करता हो 

.edu – यह हमारे एजुकेशन सिस्टम को रिलेट करता है 

.info – कोई भी व्यक्ति या संस्था इनफार्मेशन से सम्बंधित कार्य करती है उसके लिए 

.IN- इससे यह पता चलता है की यह वेबसाइट इंडिया की है 

.US -यह बताता है की वेबसाइट यूनाइटेड स्टेट की है 

.CN – चीन की वेबसाइट है 

.BR – ब्राजील की वेबसाइट है 

दोस्तों आशा करता हु की TLD क्या है ? अथार्थ TOP LEVEL DOMAIN क्या होते है यह हमने आज सीखा इन्टरनेट से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए  

सब-नेटिंग क्या है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube