दोस्तों जब हम ब्लोगिंग करने की सोचते है तब हमें TLD के बारे में पता चलता है ये हम बात करने वाले है की TLD क्या होते है ? और इनका क्या महत्त्व है और TLD कौन-कौन से होते है ?
WEB HOSTING क्या होती है ? |
WORLD WIDE WEB क्या होता है ? |
WEB BROWSER क्या है ? |
TLD क्या है ?
दोस्तों TLD का पूरा नाम TOPLEVEL DOMAINS है जब किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते है हो हर वेबसाइट के नाम के पीछे कुछ वर्ड्स लिखे होते है जैसे .COM , .IN, . ORG ETC यह क्या होते है आज हम इसी विषय पर बात करना वाले है
दोस्तों इनको हम इन्टरनेट डोमेन एक्सटेंशन के नाम से जानते है यह हमेशा .के के बाद का भाग होता है ये कई सारे होते है अगर हम बात करे in सब में के अंतर होता है तो दोस्तों इन सब में टेक्निकल कोई अंतर नहीं होता है पर यह अपने अपने उपयोग के हिसाब से लिए जाते है यह हमारी वेबसाइट को गूगल की नजर में जल्दी RANK कराने में मदद करते है इनके द्वारा search इंजन जल्दी कीवर्ड को पहचान लेता है टॉप लेवल डोमेन की लिस्ट में जो डोमेन है वो निम्न है
TOP LEVEL DOMAIN
.COM – कमर्शियल उपयोग के लिए होता है
.org – किसी भी संस्था या आर्गेनाइजेशन के लिए होता है
.NET – जो व्यक्ति नेटवर्क संबंधी कार्य करता हो
.edu – यह हमारे एजुकेशन सिस्टम को रिलेट करता है
.info – कोई भी व्यक्ति या संस्था इनफार्मेशन से सम्बंधित कार्य करती है उसके लिए
.IN- इससे यह पता चलता है की यह वेबसाइट इंडिया की है
.US -यह बताता है की वेबसाइट यूनाइटेड स्टेट की है
.CN – चीन की वेबसाइट है
.BR – ब्राजील की वेबसाइट है
दोस्तों आशा करता हु की TLD क्या है ? अथार्थ TOP LEVEL DOMAIN क्या होते है यह हमने आज सीखा इन्टरनेट से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है