दोस्तों आज हम बात करने वाले है URL की ? URL क्या होता है इसका क्या उपयोग होता है ? और साथ ही जो आप देखते है वेबसाइट के अंत में .com ,.in ,.org लगे होते है ये क्या होते है ?
Contents
एक इन्टरनेट यूजर के लिए यह जानना बहुत जरुरी है की यूआरएल क्या होता है तथा इसकी हमें कब जरुरत पड़ती है
WORLD WIDE WEB क्या होता है ? |
FTP क्या होता है ? |
इ मेल प्रोटोकॉल |
दोस्तों URL का पूरा नाम UNIFORM RESOURCE LOCATOR होता है दोस्तों जब हम किसी WEBSITE या किसी लिंक पर क्लिक करते है तो हम उसके URL में देखेगे की सबसे पहले https लिखा होता है इसका मतलब होता है hyper text transfer protocol secure एक protocol होता है जो इन्टरनेट पर web pages को transfer करने का काम करता है तथा जितनी भी language है उन्हें transfer करने का काम करता है
फिर दोस्तों इसके बाद WWW आता है WORLD WIDE WEB एक सर्वर की श्रंखला है हम जो भी search करते है यह उसका विशलेषण करके सूचना को हमारे सामने प्रदर्शित करता है
इसके बाद आता है वेबसाइट का नाम दोस्तों जिस वेबसाइट पर हमें जाना है हम उस वेबसाइट का नाम लिखते है अब दोस्तों लास्ट में .com , .in ,.org होते है यह domain नाम होते है इनको TLD भी कहा जाता है TLD का पूरा नाम टॉप लेबल डोमेन होता है
इनका उपयोग अलग अलग domain को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है जैसे .com यह कॉमर्शियल वर्क के लिए उपयोग किया जाता है और .GOV सरकारी कार्यो के लिए दर्शाता है .in इंडिया के लिए .NET इंटर नेशनल के लिए किया जाता है इन सब को मिलाकर एक URL बनता है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है