नमकार दस्तो आज हम बात करने वाले है की फंक्शन key क्या है | फंक्शन का क्या उपयोग है | Use Of function keys Hindi ? और विस्तार से जानेगे की फंक्शन key किस तरह कीबोर्ड में अपनी भूमिका निभाती है
फंक्शन key क्या है ?
फंक्शन key यह की keyboard में सबसे ऊपर की ओर होती है फंक्शन key की संख्या 12 होती है जो F1 से लेकर F12 तक होती है function keys को स्पेशल keys भी कहते है
- F1 – F1 का उपयोग हम Help के लिए करते है MS Office , Internet Browser Etc.
- F2 – F2 का ऊपयोग हम ओपन फाइल या फोल्डर को Rename करने के लिए करते है
- F3 – F3 का उपयोग हम Search Tool के रूप में करते है जैसे ही हम F3 दबाते है तो एक Search Box Open होता है और हम उसमे जो भी टाइप करते है वह वर्ड यदि फाइल या डिस्प्ले पर होगा तो वह हाईलाइट हो
- F4 – F4 का उपयोग Address Bar को ओपन करने के लिए करते है
- F5 – F5 का उपयोग हम किसी window या और कंप्यूटर को रिफ्रेश करने के लिए करते है
- F6- F6 का उपयोग हम यूआरएल (URL) को हाईलाइट हाईलाइट करने के लिए करते है
- F7-F7 का उपयोग हम स्पेलिंग और ग्रामर चैक करने के लिए करते है
- F8 – F8 का उपयोग हम BOOT Menu या Boot setting के लिए करते है
- F9- F9 का उपयोग हम वर्ड की फाइल को Refresh करने के लिए करते है
- F10 – F10 का उपयोग हम Menu Bar को हाईलाइट करने के लिए करते है
- F11- F11 का उपयोग हम स्क्रीन को FULL स्क्रीन करने के लिए करते है
- F12-F12 का उपयोग हम MS Word की ओपन फाइल को save as करने के लिए करते है
अन्य आर्टिकल
- KEYBOARD KYA HAI ? विस्तार से जानिए
- Windows 10 को Windows 11 में कैसे अपडेट करे | How To Update Window 10 To Windows 11 ?
- how to find window 10 product key
दोस्तों आज हमने जाना फंक्शन key क्या है | फंक्शन Keys का क्या उपयोग है | Use Of function keys Hindi ? आशा करता हु यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है