VSAT क्या है ? vsat की जानकारी हिंदी भाषा है समझाओ ?

VSAT क्या है ? vsat की जानकारी हिंदी भाषा में समझाओ ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है VSAT के बारे में VSAT होता है तथा यह किस काम में उपयोग में लाया जाता है और यह किस प्रकार का  दिखता है

Contents


WEB HOSTING क्या होती है ?
WEB BROWSER क्या है ?
SATELITE

VSAT का पूरा नाम क्या है ? 

 

VSAT का फुल नाम VERY SMALL APERTURE TERMINAL है इसके फुल नाम से भी हमें इसके बारे में कुछ समझ नही आत है तो आइए जाने – 

दोस्तों VSAT दिखने में एक डिस्क चकता के समान होता है परन्तु यह आकर में उससे बड़ा होता है और यह उसी के समान उचाई पर स्थापित किया जाता है !

दोस्तों दूर उपस्तिथ कोई एसी जगह यहाँ पर  इन्टरनेट उपलब्ध नही है अथार्त यहाँ पर इन्टरनेट प्रोवाइडर केबल के द्वारा इन्टरनेट नहीं पंहुचा पाता है इसके भी कई कारण होते है जैसे की उस एरिया से सर्विस प्रोवाइडर को अधिक इनकम नहीं हो पाएगी या वहा तक इन्टरनेट पहुचाने में केबल का खर्चा बहुत अधिक आएगा तो सर्विस प्रोवाइडर ने  उन स्थानों पर इन्टरनेट पहुचाने के लिए VSAT तकनीक लायी गयी थी इसके द्वारा हमें REMOTE एरियाज एवं दूर के स्थानों पर इन्टरनेट पहुचाया जाता है !

VSAT को हम बुद्धिमान  भू -स्टेशन कहते है यह जियो सिन्क्रोनसउपग्रह से जुड़ा  हुआ है यह प्रमुख रूप से TWO -WAY TELECOMMUNICATION के लिए उपयोग में लाया जाता है जैसे आवाज (ध्वनि ),डाटा तथा विडियो 

यह अपने साथ एक छोटे टर्मिनल 1 मीटर के एंटीना रखते है जो की 1 वाट की शक्ति रखते है इसकी अपलिंक 19.4 kilo bite per second का होता है तथा डाउन लिंक 512 KBPS का होता है 

VSAT को किसी बिल्डिंग की छत पर लगाया जाता है तथा उसे सीधे सेटे-लाईट से कम्यूनिकेट कराया जाता है और  सेटे-लाईट को इन्टरनेट SENDER से इस प्रकार यह two way कम्युनिकेशन सिधांत पर कार्य करता है

दोस्तों आशा करता हु VSAT क्या होता है आज आपको समझ आया होगा टेक्निकल से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए 

YouTube
YouTube