दोस्तों आज हम बात करने वाले है WEB ब्राउज़र क्या होता है यह हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है तथा इन्टरनेट पर इसका क्या उपयोग है साथ ही हम जानेगे की WEB BROWSER और web server में क्या अन्तर होता है
URL क्या है ? |
Search Engines क्या है ? |
डोमेन नाम किसे कहते है |
आज का युग कंप्यूटर का युग है तथा हर कोई किसी न किसी तरह किसी न किसी प्रकार से इन्टरनेट से जुड़ा है आज हर किसी के पास PC ,leptop या मोबाइल उपलब्ध है
दोस्तों इन्टरनेट चलाने के लिए सबसे जरुरी जो एप्लीकेशन होती है उसे WEB BROWSER कहते है यह एक ऐसा एप्लीकेशन या प्रोग्राम है जिसके द्वारा web server को निर्देश दिए जाते है तथा निर्देशों को एक्सेस किया जाता है इसके द्वारा ही हम इन्टरनेट चलाते है तथा इसी की सहायता से कोई भी वेबसाइट ,ब्लॉग या इन्टरनेट पर उपस्तिथ सूचनाओ का उपयोग कर पाते है !
इसके बिना हम हमारी डिवाइसेस में इन्टरनेट होते हुए भी हम इन्टरनेट का उपयोग नही कर सकते है अतः WEB BROWSER के द्वारा ही WEB SERVER को कम्यूनिकेट किया जाता है
वेब ब्राउज़र के बारे में –
- WEB BROWSER में टूल्स बार होता है जिसमे हम एअरो KEY के द्वारा वेब पेज को forword तथा backword करते है !
- यदि कोई वेबसाइट जिसकी जरुरत हमें बार-बार पड़ती है या हमारी पसंदीदा वेबसाइट है और उसे हम अति शीघ्र एक्सेस करने के लिए उसका URL को हम बुकमार्क के रूप में save रख सकते है !
- यह हमें यह चॉइस करने का OPATION देता है की हमें किस सर्च इंजन पर अपने KEYWORD को सर्च करना है हम अपनी आवश्यकता के अनुसार सर्च इंजन बदल सकते है !
- एक WEB BROWSER में हम एक से अधिक वेब पेज ओपन कर पाए इसके लिए वेब ब्राउज़र में NEW TAB OPATION होता है !
वेब ब्राउज़र का इतिहास-
सबसे पहला वेब ब्राउज़र टिम बर्नर्स-ली के द्वारा बनाया गया था ! जिसका नाम वर्ल्ड वाइड वेब रखा गया था इसे 1990 के दशक में बनाया गया था पर आज के time में कई प्रकार के WEB BROWSER उपलब्ध है वेब ब्राउज़र सबसे ज्यादा SPEED के लिए पसंद किये जाते है जिस वेब ब्राउज़र की इन्टरनेट चलाने की SPEED अधिक होती है वह वेब ब्राउज़र अधिक उसे किया जाता है
WEB BROWSER
CROME – यह गूगल के CEO सुंदर पचाई के द्वारा बनाया गया सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र है यह वेब ब्राउज़र अधिक उपयोग किया
जाता है तथा यह इसे हम मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इनस्टॉल करके इंटरनेट का आनंद ले सकते है !
MOZILA FIREFOX- यह भी इन्टरनेट चलाने का एक अच्छा वेब ब्राउज़र है और यह भी मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए बनाया गया है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है