WEB HOSTING क्या होती है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है की WEB HOSTING क्या होती है तथा यह कितने प्रकार की होती है और यह किस प्रकार उपयोग में लायी जाती है


WEB BROWSER क्या है ?
WEB SERVER क्या होते हैं ?
GODADY वेब होस्टिंग प्रोवाइडर

दोस्तों जब हम मोबाइल अप्प या कोई सॉफ्टवेयर ,वेबसाइट बनाते है तो उसको इन्टरनेट पर डालने के लिए इन्टरनेट पर जो स्पेस की  जरुरत पड़ती है उसे WEB HOSTING कहते है 

अतः WEB HOSTING इन्टरनेट पर वह खाली स्थान है जिस पर हम अपने ब्लॉग वेबसाइट ,या अप्प को रखते है वेब होस्टिंग को हमें इन्टरनेट पर खरीदनी पड़ती है और उसका हमें किराया देना पड़ता है दोस्तों वैसे तो वेब होस्टिंग को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है परन्तु इसे खरीदने से पहले इसके बारे में सही जानकारी होना अति आवश्यक है 

WEB HOSTING क्या होती है इसे हम एक  उदाहर्ण से समझते है 

हमें घर बनाना है तो इसके लिए हमें सबसे पहले जमीन खरीदनी पड़ेगी ऐसे ही हमें इन्टरनेट पर अपनी वेबसाइट को पर रखने के लिए WEB HOSTING खरीदनी पड़ती है फिर हम उस पर अपनी वेबसाइट को रख पाते है अब बात आती है की कोई इन्टरनेट पर हमारी वेबसाइट तक कैसे पहुचेगा इसके लिए हमें डोमेन नाम लेना पड़ता है जिसके द्वारा हम इन्टरनेट पर अपनी वेबसाइट पर पहुच पाते है इसे हम अपनी वेबसाइट का पता कह सकते  है कोई भी व्यक्ति डोमेन नाम के द्वारा ही हमारी वेबसाइट पर पहुच पाता है !

दोस्तों अगर हम वेबहोस्टिंग लेना चाहते है तो हमें किस तरह की वेब होस्टिंग लेना चाहिए इसके हिये हमें सभी वेब होस्टिंग के बारे में पता होना चाहिए  तो आये जाने वेब होस्टिंग कौन-कौन सी होती है 

शेयर्ड वेब होस्टिंग – शेयर्ड वेब होस्टिंग का मतलब ही अपनी वेब होस्टिंग को शेयर करना है इस प्रकार की वेब होस्टिंग में कई साडी वेबसाइट एक होस्टिंग पर एक साथ एक्टिव रहती है जैसे की एक कमरे में कई दोस्त एक साथ रहते है और सब मिलकर अपने हिस्से का किराया देते है इस होस्टिंग में सभी वेबसाइट का कण्ट्रोल पैनल एक ही होता है 

इस प्रकार की होस्टिंग सस्ती होस्टिंग होती है यदि हम एक नये ब्लोगर है तो शेयर्ड होस्टिंग हमारे लिए एक अच्छी होस्टिंग है 

VPS होस्टिंग – इसका पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट सर्वर है यह होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से महगी होती है इसमे हम एक सर्वर को कई भाग में बाँट देते है तथा उसका एक भाग जिसे हम किराये पर ले लेते है VPS होस्टिंग कहलाता है   इसमें हमें एक स्वतंत्र कण्ट्रोल पैनल मिलता है 

डेडिकेटेड वेब होस्टिंग –इस प्रकार की वेब होस्टिंग में हम हम पूरा एक सर्वर ही रेंट पर ले लेते है जैसे की हमने एक नयी बिल्डिंग खरीद ली है और उस पर पूरा हक़ हमारा होगा  यह एक सिक्योर  वेब होस्टिंग है और वपस होस्टिंग से मंहगी होती है यह बहुत अधिक ट्राफिक को हैंडल कर सकती है तथा हमारी वेबसाइट अच्छा परफॉरमेंस देती है 

क्लाउड वेब होस्टिंग – इस तरह की वेबसाइट बहुत अधिक है ट्रेफिक को हैडल कर  सकती है क्योकि इसमें कई सर्वर एक साथ लगे होते है इस होस्टिंग पर हम अन्य होस्टिंग से ज्यादा विश्वाश कर सकते है इसमें हमें वेबसाइट डाउन होने का खतरा नही होता है !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube