WEB SERVER क्या होते हैं ?

Spread the love

WEB SERVER जिसे हम एक ऐसा एप्लीकेशन या प्रोग्राम कह सकते है जो WEB PAGE को इन्टरनेट यूजर तक पहुचता है दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर पर इन्टरनेट ब्राउज़र में कुछ भी KEYWORD सर्च करते है वह हमे किसी ना किसी सर्वर के द्वारा ही PROVIDE  जाता है अतः वेब सर्वर ही वेब पेजों  सर्व करता है और हम अपने द्वारा सर्च किये गए KEYWORD से संवंधित सुचनाए अपने कंप्यूटर पर प्राप्त कर पाते है


Search Engines क्या है ?
COMPUTER वायरस क्या है ?
INTERNET सुरक्षा

WEB SERVER HTTP के फॉर्म में कंप्यूटर से निर्देश लेता है तथा HTML के फॉर्म में निर्देश वापस कंप्यूटर को देता है  यहाँ पर HTTP एक प्रोटोकॉल है जिसका नाम हाइपर टैक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल और HTML एक लैंग्वेज है जिसे हाइपर टैक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज कहते है !

हम अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करके उस कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़कर एक वेब सर्वर बना सकते है और इन्टरनेट पर वेब PAGES को PROVIDE कर सकते है इस तरह से बनाया गया WEB SERVER केवल लोकल एरिया को ही सपोर्ट करेगा

वेव सर्वर का उपयोग किसी कंटेंट को इन्टरनेट पर पब्लिश करने के लिए किया जाता है और पब्लिश किये कंटेंट को एक्सेस करने की लिए वेब ब्राउज़र का उपयोग किया  जाता है जैसे की GOOGLE CROME,MOZILA FIREFOX ,OPERA ,INTERNET EXPLORER आदि !

वेब सर्वर हमेशा निर्देशों को HTTP के रूप में लेता है तथा जब यह निर्देशों को वापस भेजता है तो हाइपर टैक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज के रूप में भेजता है पर अगर यूजर ने कुछ ऐसा सर्च किया है की उसमे चित्र ,संगीत या डॉक्यूमेंट की मांग रखी है तो वेब सर्वर वह भी PROVIDE करता है  वेब सर्वर बनाने के लिए जो सॉफ्टवेर इनस्टॉल किया जाता है वह इस प्रकार है माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया microsoft IIS ,और GOOGLE के द्वारा विकसित किया गया GFE तथा नेटस्केप आदि है !

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube