नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की Webcam या Web Camera क्या है What Is Webcam In Hindi ?
तो आज हम जानेगे की webcam kya hai और कैसे काम करता है और इसका क्या क्या उपयोग है तो आइए जाने -Webcam या Web Camera क्या है What Is Webcam In Hindi ?
LIGHT PEN क्या है ? What is Light Pen Hindi |
ram kya hai – types of ram in hindi ? |
Hacking kya hai ट्रोजन हॉर्स वायरस क्या है ? |
Webcam या Web Camera की जरूरत क्यों पड़ती है ?
दोस्तों वैसे तो लोगो से ऑनलाइन कांटेक्ट कररने के बहुत साधन है जैसे Message , E-mail ,WhatsApp, Facebook ,या हम सीधे मोबाइल से बात कर सकते है परन्तु जब बात सीधे Face to Face करने की हो तो हमें Webcam या Web Camera की आवश्यकता पड़ती है Message , E-mail ,WhatsApp, Facebook से हम व्यक्ति से सीधे नही जुड़ सकते है इसलिए Webcam या Web Camera को लाया गया था !
Webcam या Web Camera क्या होता है ?
webcam kya hai ? दोस्तों जब हम कोई लैपटॉप लेने जाते है या हमारे पास कोई लैपटॉप होता है तो हम देखगे की Laptop की स्क्रीन पर सबसे टॉप पर एक कैमरा लगा होता है जो फोटो खीचने का काम करता है उसी कैमरे को हम Webcam या Web Camera कहते है जब हम कोई Laptop खरीदते है तो यह लैपटॉप में लगा हुआ आता है और जब हम कोई डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीदते है तो यह हमें अलग से खरीदना पड़ता है यह लैपटॉप में ज्यादातर 2 मेगा पिक्सेल के आते है और इन Webcam का उपयोग विडियो कॉल करने के लिए ही किया जाता है फोटो खीचने में नही क्यों की इसके द्वारा खीची गयी PHOTOS की Pixels Quality अच्छी नही होती है आजकल इसका उपयोग Online Meetings करने के लिए किया जाता है
Webcam यह एक डिजिटल कैमरा होता है जो कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन पर लगा होता है और इसका उपयोग हम विडियो कॉन्फ्रेंस के लिए करते है !
Webcam या Web Camera कितने प्रकार के होते है Types Of Webcam In Hindi ?
Webcam या Web Camera दो प्रकार के होते है Internal और External
Internal Webcam – यह webcam आप लोगो ने बहुत कम देखा होगा यह एक chip में लगा होता है और वह chip लैपटॉप की स्क्रीन में लगी होती है इसलिए यह हमारे लिए देख पाना कठिन होता है यह हमें केवल लैपटॉप के साथ देखने को मिलता है यह एक लैस के साथ Chip पर लगा होता है Internal Webcam का उपयोग Laptop और All-In-One Desktop में किया जाता है और इस तरह के webcam में माइक नही होता है !

External Webcam – यह webcam खुद एक पूरा कैमरा होता है और इसे अलग से Laptop और All-In-One Desktop या किसी भी प्रकार के कंप्यूटर में लगा सकते है इसे USB Cable के द्वारा कंप्यूटर या लैपटॉप से जोड़ दिया जाता है External Webcam में किसी- किसी में इसका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना पड़ता है और में नही करना पड़ता है इस प्रकार के webcam में लैस के साथ-साथ माइक भी होता है !

Webcam या Web camera के उपयोग Use Of Webcam In Hindi ?
- Video Calling के द्वारा किसी से बात करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
- Video Conferencing के द्वारा दो या दो से अधिक लोगो से मीटिंग करने के लिए उपयोग में लाया जाता है
हमने सीखा – दोस्तों आज हमने सीखा Webcam या Web Camera क्या है What Is Webcam In Hindi ? और webcam का क्या उपयोग है और आशा करता हु यह आर्टिकल Webcam या Web Camera क्या है What Is Webcam In Hindi ? आप सब के लिए हेल्पफुल साबित होगा Computer Hardware & networking और Technology से सम्बंधित और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है