नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की multimeter क्या है Multimeter क्या है | What Is Multimeter In Hindi ? और साथ ही जानेगे की हम क्या है और यह हमारे लिए किस प्रकार से उपयोगी है तो आइये जाने की मल्टीमीटर क्या है
दोस्तों multimeter का उपयोग हम वोल्टेज चैक करने के लिए करते है चाहे वह AC करंट हो या DC करंट हो multimeter का उपयोग सबसे ज्यादा करंट चैक करने के लिए ही किया जाता है
जैसे की दोस्तों आप multimeter को देख रहे है यह दो भागो में बंटा हुआ है जिसमे एक भाग को ACV और दूसरे भाग को DCV से दर्शाया गया है यह पर ACV का अर्थ है Alternating current (प्रत्यावर्ती धारा) मतलब multimeter के इस भाग से Alternating current (प्रत्यावर्ती धारा) ही चैक कर सकते है जिसे हम AC करंट भी कहते है और multimeter के दूसरे भाग से जो की DCV से इंडीकेट किया गया गया है उस भाग से हम Direct current (दिष्ट धारा) चैक करते है इस तरह multimeter दो भागो में बंटा हुआ है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है