नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं की पैच पैनल क्या होता है What Is Patch Panel Hindi ? और साथ ही हम जानेंगे इसे हम कहां-कहां यूज कर सकते हैं और नेटवर्क में इसका क्या रोल होता है साथ ही जानेगे के पैच पैनल के फायदे और और नुकसान पैच पैनल क्या होता है यह जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढे
Patch पैनल क्या होता है पैच पैनल एक नेटवर्क डिवाइस है इसका उपयोग हम नेटवर्क रैक में करते हैं इसके इस्तेमाल से हमें अपनी नेटवर्क केबल की ड्रेसिंग करने में आसानी होती है इसके उपयोग से हमें नेटवर्क में कंप्यूटर रैक में और नेटवर्किंग रहते हैं केवल के ड्रेसिंग करने में आसानी होती है और हमारी नेटवर्क रैक सुंदर दिखती है उसमें नेटवर्किंग केबलों का जाल नहीं बनता यह नेटवर्क रैक में ही इस्तेमाल किया जाता है

पैच पैनल हमें कहां पर इस्तेमाल करना चाहिए पैच पैनल ऐसी जगहों पर लगाया जाता है यहां नेटवर्क के पॉइंट अधिक होते हैं कम जगह पर या हम यूं कहें कि दो से चार नेटवर्क कनेक्शन के लिए पैच पैनल लगाया नहीं जाता हॉस्पिटल दफ्तर या बैंक ऐसी जगहों पर नेटवर्क कनेक्शन अधिक होते हैं
और इनमें नेटवर्क कनेक्शन बढ़ने की संभावनाएं अधिक होती हैं नेटवर्क कनेक्शन को आसानी से कम ज्यादा करने के लिए ही पैच पैनल का उपयोग किया जाता है लगभग 16 नेटवर्क कनेक्शन होने पर या उससे अधिक होने पर ही पैच पैनल का उपयोग किया जाता है
दो या चार नेटवर्क कनेक्शन के लिए पैच पैनल लगाना सही नहीं होगा यह हमारी केवल कॉस्ट ही बढ़ाएगा यह हमें सुविधाजनक तभी होगा जब नेटवर्क कनेक्शन अधिक होंगे यदि नेटवर्क कनेक्शन कम है तो हम पैच पैनल की जगह RJ45 कनेक्टर को डायरेक्ट नेटवर्क स्विच मैं लगा देते हैं फिर हमें पैच पैनल की आवश्यकता नहीं होती
पैच पैनल में नेटवर्क कनेक्शन की जानकारी
हमारे कंप्यूटर से Lan केबल नेटवर्क रैक में आती हैं यहां स्विच स्पॉट लगा होता है यह केवल कई सारी होती हैं इनको सुव्यवस्थित तरीके से ड्रेसिंग करने के लिए पैच पैनल लगाया जाता है इस पैच पैनल में जैक लगा होता है जिसमें 8 बायर को कनेक्ट करने के लिए सॉकेट होता हैं
और उन्हें चार कलरों से समझाया जाता है अब हम जैक प्लायर की सहायता से Lan केबल की आठो वायर को जैक में पंच कर देते हैं अब पंच की हुई केवल के जैक पोर्ट से एक RJ45 कनेक्टर बनी हुई केबल जिसे हम पैच कॉर्ड कहते हैं
उस पोर्ट पर लगाते हैं और उस पैच कार्ड के दूसरे सिरे को डायरेक्ट स्विचपोर्ट में लगा देते हैं इस तरीके से हमारा पैच पैनल के अंदर कनेक्शन किए जाते हैं इसी तरीके से हम पैच पैनल के सभी जैक पर कनेक्शन करते हैं और उन्हें स्विच पोर्ट से जोड़ देते हैं
इस तरह हमारा एक नेटवर्क तैयार हो जाता है और हम वायर टाइ या केबल टाई की सहायता से सारी केबलों को व्यवस्थित कर देते हैं अब यदि हमें किन्ही कारणों से नेटवर्क कनेक्शन कम या ज्यादा करने होते हैं तो हम उसी रैक में एक नेटवर्क स्विच और लगा देते हैं
अब यदि हमें कुछ कनेक्शन दूसरे से पोर्ट पर ट्रांसफर करने हैं तो हम डायरेक्ट पैच पेनल से केवल निकालकर दूसरे से स्विच पोर्ट में लगा देते हैं इस तरह हमें अपनी नेटवर्क रैक को खोलना नहीं पड़ता ना ही उसकी ड्रेसिंग खराब होती और हमारा नेटवर्क सुंदर दिखता है पैच पैनल का यही काम होता है और हमें स्विच पोर्ट से बार बार केवल निकलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है
अन्य आर्टिकल
- Online Bootable Pendrive कैसे बनाये ? Window 10 Bootable Pendrive कैसे बनाये ?
- Network में जुडी किसी भी डिवाइस का IP Address कैसे पता करे | How To Find IP Address Of Any Device

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है