Patch Panel क्या है | What Is Patch Panel Hindi ?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल  में  मैं आपको बताने वाला हूं  की पैच  पैनल क्या होता है What Is Patch Panel Hindi ? और साथ ही हम जानेंगे इसे हम कहां-कहां यूज कर सकते हैं और नेटवर्क में इसका क्या रोल होता है साथ ही जानेगे के पैच  पैनल के फायदे और और  नुकसान पैच पैनल क्या होता है  यह जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढे

Patch पैनल क्या होता है पैच पैनल एक नेटवर्क डिवाइस है इसका उपयोग हम नेटवर्क रैक  में करते हैं इसके इस्तेमाल से हमें अपनी नेटवर्क केबल की ड्रेसिंग  करने में आसानी होती है इसके उपयोग से हमें नेटवर्क में कंप्यूटर  रैक में और नेटवर्किंग रहते हैं केवल के ड्रेसिंग करने में आसानी होती है और हमारी नेटवर्क रैक सुंदर दिखती है उसमें नेटवर्किंग केबलों का जाल नहीं बनता यह नेटवर्क  रैक  में ही इस्तेमाल किया जाता है

Patch Panel क्या है ? | What Is Patch Panel In Hindi ?
Patch Panel क्या है ? | What Is Patch Panel In Hindi ?

पैच पैनल हमें कहां पर इस्तेमाल करना चाहिए पैच  पैनल ऐसी जगहों पर लगाया जाता है यहां नेटवर्क के पॉइंट अधिक होते हैं कम जगह पर या हम यूं कहें कि दो से चार नेटवर्क कनेक्शन के लिए पैच पैनल लगाया  नहीं जाता हॉस्पिटल दफ्तर या बैंक ऐसी जगहों पर नेटवर्क कनेक्शन अधिक होते हैं

और इनमें नेटवर्क कनेक्शन बढ़ने की संभावनाएं अधिक होती हैं नेटवर्क कनेक्शन को आसानी से कम ज्यादा करने के लिए ही पैच पैनल का उपयोग किया जाता है लगभग 16 नेटवर्क कनेक्शन होने पर या उससे अधिक होने पर ही पैच पैनल का उपयोग किया जाता है

दो या चार नेटवर्क कनेक्शन के लिए पैच पैनल लगाना सही नहीं होगा यह हमारी केवल कॉस्ट ही बढ़ाएगा  यह हमें सुविधाजनक तभी होगा जब नेटवर्क कनेक्शन अधिक होंगे यदि नेटवर्क कनेक्शन कम है तो हम पैच पैनल की जगह RJ45 कनेक्टर को डायरेक्ट नेटवर्क स्विच मैं लगा देते हैं फिर हमें पैच पैनल की आवश्यकता नहीं होती

पैच पैनल में नेटवर्क कनेक्शन की जानकारी

हमारे कंप्यूटर से Lan केबल नेटवर्क रैक में आती हैं यहां स्विच स्पॉट लगा होता है यह केवल कई सारी होती हैं इनको सुव्यवस्थित तरीके से ड्रेसिंग करने के लिए पैच पैनल लगाया जाता है इस पैच पैनल में जैक लगा होता है जिसमें 8 बायर को कनेक्ट करने के लिए सॉकेट होता हैं

और उन्हें  चार  कलरों से समझाया जाता है अब हम जैक प्लायर  की सहायता से Lan  केबल की  आठो  वायर को जैक में पंच कर देते हैं अब पंच  की हुई केवल के जैक पोर्ट  से एक RJ45 कनेक्टर बनी हुई केबल जिसे हम पैच कॉर्ड कहते हैं

उस पोर्ट पर लगाते हैं और उस पैच  कार्ड  के दूसरे  सिरे को डायरेक्ट स्विचपोर्ट  में लगा देते हैं इस तरीके से हमारा पैच पैनल के अंदर कनेक्शन किए जाते हैं इसी तरीके से हम पैच पैनल के सभी जैक  पर कनेक्शन करते हैं और उन्हें स्विच पोर्ट से जोड़ देते हैं

इस तरह हमारा एक नेटवर्क तैयार हो जाता है और हम वायर  टाइ  या केबल टाई की सहायता से सारी केबलों को व्यवस्थित कर देते हैं अब यदि हमें किन्ही कारणों से नेटवर्क कनेक्शन कम या ज्यादा करने होते हैं तो हम उसी रैक में एक नेटवर्क स्विच और लगा देते हैं

अब यदि हमें कुछ कनेक्शन दूसरे से पोर्ट पर ट्रांसफर करने हैं तो हम डायरेक्ट पैच  पेनल से केवल निकालकर दूसरे से स्विच पोर्ट में लगा देते हैं इस तरह हमें अपनी नेटवर्क रैक को खोलना नहीं पड़ता ना ही उसकी ड्रेसिंग खराब होती और हमारा नेटवर्क  सुंदर दिखता है पैच  पैनल का यही काम होता है और हमें  स्विच पोर्ट से बार बार केवल निकलने की आवश्यकता नहीं पड़ती  है 

अन्य आर्टिकल 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube