दोस्तों आज हम बात करने वाले है window 10 की तो दोस्तों हमें window 10 की अपडेट को DISABLE करने के लिए क्या करना पड़ता है और window 10 को DISABLE करने से क्या होता है आज हम इसी पर बात करेगे
window 10 me temp. files कैसे हटाए |
window 10 में mangal font कैसे इनस्टॉल करे ? |
KEYBOARD क्या है |
दोस्तों WINDOW 10 UPDATE DISABLE क्यों करे जब हम अपने कंप्पयूटर अपना कोई विशेस सॉफ्टवेयर यूज़ करते है और उसके लिए हमें अपनी windows की satting सॉफ्टवेयर के अनुसार करना पड़ती है जैसे टेंडर के लिए यूज़ होने वाला कंप्यूटर हमें इस टाइप के कंप्यूटर की window अपडेट नही करनी चाहिए क्योकि window अपडेट होने से window की satting change हो जाती है
जब हम window के अपडेट की बात करू तो जब हम window को अपडेट करते है जिससे window में नये FUTURES आ जाते है ओर हमें अपडेट window अच्छी लगती है पर दोस्तों जब हम window अपडेट करते है तो इसमें हमारा बहुत डाटा जाता है और यदि हमारा डाटा NIL हो जाए तो window बीच में ही रुक जाता है जिससे window की कुछ files crupt हो जाती है और window की प्रोसेसिंग स्लो हो जाती है
तो दोस्तों जब तक हमारे पास window अपडेट करने के लिए प्रॉपर डाटा नही हो तब तक हमें window update नही करनी चाहिए
चलिए दोस्तों हम सीखते है की
WINDOW 10 UPDATE DISABLE कैसे करे
दोस्तों इसके लिए हमें कण्ट्रोल पैनल में जाना है और category पर क्लिक करके small icon सेलेक्ट करना है
अब आपको सबसे पहले आप्शन administrative tools पर जाना है
अब आपको services पर जाना है
अब आपको स्क्रोल करते हुए windows update option पर right क्लिक करके properties पर जाना है
और windows update को stop करके disable कर देना है
दोस्तों आशा करता हु की आपको WINDOW 10 UPDATE DISABLE कैसे करे समझ आया होगा और जानकारी के लिए हमारे blog पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है