window 10 update कैसे करे | how To Update Window 10

Spread the love

दोस्तों आप सभी लोग लेपटोप ,कंप्यूटर उपयोग करते है आज कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन की आवश्यकता बन गयी है आज कल के छोटे छोटे कम भी कंप्यूटर के  द्वारा किये जा रहे है

 

कंप्यूटर के अंदर कई हार्डवेयर तथा कई सॉफ्टवेयर  पोर्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है जब हमारा कंप्यूटर सुचारू रूप से चलने  में  कोई problme करता है तब हम सबसे पहले यही चैक करते है कि कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में तो कोई problme नही है कंप्यूटर का  सॉफ्टवेयर बोलने से हमारा मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम से जो कंप्यूटर को कम करने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करता है


window 7 Activate कैसे करे ?
window 10 में mangal font कैसे इनस्टॉल करे ?
kurti dev hindi font

window माइक्रोसॉफ्ट का भाग है और माइक्रोसॉफ्ट निरंतर इसके updates देता है आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है कई माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़  में जो update  देता है उसे हम कैसे इनस्टॉल कर सकते है

इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड से WINDOW स्विच PRESS करना है तथा सेटिंग्स में

जाना है

अब आपके सामने एक न्यू WINDOW OPEN होगी जिसमे आपको update and security पर क्लिक करना है फिर आपको windows update opation पर जाना है अब आपको chake updates पर क्लिक करना है फिर आपको इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है

windows update करने का एक और तरीका होता है आपको अपने google crome को open कीजिए और उसके search बार में windows update टाइप करना है  और chake for windows update पर क्लिक करना है

https://support.microsoft.com/en-us/help/4027667/windows-10-update

और आप आसानी से window 10 update कर सकते है

windows update करने से हमें माइक्रोसॉफ्ट ने जो updates लौंच किये होते है वह सब हमारे कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जाते है जिससे हमें अपने कंप्यूटर में नये – नये features उपयोग करने के लिए मिलते है Windows update होने से आपको कुछ नए features मिलते हैं पर जब जब आपका windows update होगा तब तब आपका internet data बहुत ज्यादा खर्च हो जायेगा और साथ ही साथ आपका system processing भी slow हो जायेगा या फिर जब आप system on या off करेंगे तब यह कुछ process करने लगेगा जिससे आप तंग आ जायेंगे इसलिए Windows update को हमेशा off रखें जब आपको लगे की अब windows update कर देना चाहिए तब आप उसको on करके window 10 update  कर सकते हैं|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube