दोस्तों आज हम बात करने वाले है window 7 Activate कैसे करे दोस्तों वैसे तो window 7 इनस्टॉल होने के बाद ऑटोमेटिक activate हो जाती है पर कभी -कभी इसे सॉफ्टवेयर या window product kye के द्वारा भी activate करना पड़ता है दोस्तों आज हम यही सीखने वाले है की window 7 Activate कैसे करे ?
Contents
window 10 में mangal font कैसे इनस्टॉल करे ? |
GOOGLE INPUT TOOL कैसे डाउनलोड करे ? |
WINDOW 10 |
दोस्तों अब आपके दिमाग में विचार आता है window product kye क्या होती है दोस्तों product kye को हम लाईसेंस भी बोल सकते है यह एक 25 अक्षरों का होता है जब हम कोई लेपटोप या कंप्यूटर खरीदते है तो यह हमें उसके मेन्युअल के साथ मिलती है या तो product kye लैपटॉप या कंप्यूटर के पीछे स्टीकर लगा होता है उस पर product kye लिखी होती है या फिर उसके साथ window इनस्टॉल करने की जो डीवीडी आती है उसके अंदर product kye होती है जिसका उपयोग करके हम window इस्तेमाल कर सकते है !
window product kye के द्वारा window 7 Activate कैसे करे ?
window 7 Activate कैसे करे ?
product kye के द्वारा window activate करना एक safe तरीका है इसके लिए दोस्तों आपको MY COMPUTER पर RIGHT CLICK करना है और PROPERTIES पर जाना है आपके सामने, चुने जाने के लिए एक “Activate Windows online now” विकल्प उपलब्ध हो जाएगा। यदि ये नहीं हुआ, तो फिर आपके इंटरनेट से जुड़े हुए होने की जाच कर ले अब आपको WINDOWS की कॉपी को activate करने के लिए 25 अक्षरों की एक मान्य kye FILL करनी होगी और ENTER कर देना है !
अब आप दोबारा से MY COMPUTER की PROPERTIES पर जाकर चके करोगे तो आपकी window activate मिलेगी
SOFTWARE के द्वारा window 7 Activate कैसे करे ?
दोस्तों जब हम कोई window 7 इन्टरनेट से download करके इनस्टॉल कर लेते है तो उस window को activate करने के लिए window की product kye खरीदनी पड़ती है जो काफी महँगी होती है !
तो इस window तो हम बिना product kye के कैसे activate करे इसको हम समझते है इसके लिए दोस्तों आपको गूगल के HOMEPAGE पर जाना है और search bar पर टाइप करना है windows loader sharefa.com और ENTER कर देना है फिर आपको download पर क्लिक करना है
तो आपका एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा फिर आपको उस SOFTWARE पर डबल क्लिक करना है और run करना है फिर आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना है फिर कुछ प्रोसेस के बाद सॉफ्टवेयर succesfully show करेगा मतलब आपकी विंडो activate गयी है !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है