http://allhindi.net/window-update-disable/

WINDOW UPDATE DISABLE कैसे करे ?

Spread the love

 

दोस्तों आज हम बात करने वाले है WINDOW 10 अपडेट हो जाने से हमें जो परेशानी होती है दोस्तों अगर हमारे कंप्यूटर या लेपटोप की विंडो अपडेट की सेटिंग यदि ENABLE होगी तो आपकी विंडो अपडेट हो जाएगी जिससे हमारी विंडो में कुछ सेटिंग बदल जाती है


नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है ?
Search Engines क्या है ?
WINDOW 10 UPDATE DISABLE केसे करे ?

  WINDOW UPDATE DISABLE 

 

दोस्तों  हम अपनी विंडो को अपने हिसाब से अपडेट कर सकते है इसके लिए विंडो में सेटिंग दी जाती है और हम इसे अपनी इच्छा के अनुसार बदल भी सकते है आज हम इसी बात पर चर्चा करेगे 

विंडोज अपडेट Microsoft के द्वारा लौंच किया गया VERSION होता  है जिससे विंडोज में और नये फंक्शन जुड़ जाते है विंडोज अपडेट के लिए हमें इन्टरनेट की आवश्यकता होती है और जब हमारी विंडोज अपडेट हो रही होती है उस टाइम यदि हमारे इन्टरनेट में कोई समस्या आ जाती है और हमारी विंडोज पुरी तरह से अपडेट नही हो पाती है तो विंडोज क्रेश भी हो जाती है जिसे हम विंडोज CRUPT होना बोलते है और हमारी विंडो और अधिक स्लो हो जाती है 

विंडो अपडेट को रोकने के लिए हमें निम्न सेटिंग को फॉलो करना है दोस्तों पहले हम विंडोज 10 का अपडेट DISABLE करना सीखेगे 

WINDOW 10 UPDATE DISABLE 

  • सबसे पहले हमें CONTROL PENAL में जाना है और हमें VIEW BY CATEGORY पर क्लिक करना है और SMALL ICONS सेलेक्ट करना है

 

  • अब हमें सबसे पहला OPTION ADMINISTRATIVE  TOOLS पर क्लिक करना है
  • फिर हमें 13 नंबर पर स्तिथ SERVICES पर क्लिक करना है
  • अब हमें SERVICES में माउस से स्क्रोल करते हुए  WINDOWS UPDATE आप्शन पर राईट क्लिक करना है और PROPERTIES पर जाना है 
  • अब हमें STARTUP TYPE को DISABLE करना है और SERVICE STATUS को STOP करके APPLY कर देना है जिससे हमारी विंडोज अपडेट DISABLE हो जाएगी 

WINDOW 7 UPDATE DISABLE

STEP – 1     OPEN CONTROL PENAL

STEP –  2   सेलेक्ट SYSTEM AND SECURITY 

STEP – 3   सेलेक्ट turn automatic updating  on or off 

STEP – 4   IMPORTANT UPDATES पर क्लिक करके हमें  never chake for updates                             chose करना है और chake box को blank करके  OK बटन पर क्लिक कर देना है                       जिससे हमारी  विंडो update off हो जाएगी 

 

 

 

 

YouTube
YouTube