दोस्तों अगर आप अपना कंप्यूटर RESET करना चाहते है तो क्या आपको पता है लेपटोप या कंप्यूटर की WINDOW कैसे reset करते है अगर दोस्तों आप को नहीं पता की कंप्यूटर या लेपटोप की window कैसे reset करते है तो आज की पोस्ट आपके लिए ही है पहले तो दोस्तों यह जन लेते है की RESET करने से कंप्यूटर में क्या फर्क पड़ता है अतःwindow10 reset कैसे करे ?
नमसकर दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की window10 reset कैसे करे और क्यों करे तो आज हम आपको केवल window10 reset से सम्बंधित जानकारी देंगें और इससे सम्बंधित बहुत बातें जानेगें.
AUTOCAD KYA HAI |
window 10 update कैसे करे |
IP ADDRESS kaise pta kare |
window10 reset कैसे करे
तो उसकी RAM या ROM कम होने के कारण वह हैंग होने लगता है या फिर हम कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करते है और वह किसी ERROR के कारण इनस्टॉल नही हो पाता है या फिर हम कोई सॉफ्टवेयर UNINSTALL करते है और वह नही हो पाता है या हमारे DESKTOP पर WINDOW का कोई भी ERROR बार-बार आता है और हमे निरंतरता के साथ कार्य करने में बाधा आती है। इसलिए कंप्यूटर समय-समय पर रिसेट करते रहना चाहिए।
लेपटोप या कंप्यूटर को RESET करने से कंप्यूटर RAM क्लीन हो जाती है तथा अनावश्यक फाइल हट जाती है जिससे कंप्यूटर हो उपयोग करने के लिए RAM तथा STORAGE के लिए आवश्यक स्पेस आसानी से मिल जाती है और कंप्यूटर स्मूथली वर्क करता है RESET करने से WINDOW की सभी सेटिंग उसी जैसी हो जाती है जैसे की हमने NEW WINDOW INSTALL की हो तो आइए जानते है
window10 reset कैसे करते है जाने
इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड से WINDOW स्विच PRESS करना है तथा सेटिंग्स में जाना है
अब आपके सामने एक न्यू WINDOW OPEN होगी जिसमे आपको update and security पर क्लिक करना है फिर आपको recovery opation पर जाना है अब आपको RESET PC पर क्लिक करना है
दोस्तों उम्मीद करता हु क
window10 reset कैसे करे कैसे करे यह आर्टिकल आपको अच्छे से समझ आया होगा इसी और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे blog पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है