Original window product key कैसे पता करे ?

Original window product key कैसे पता करे ?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है windows 10 product key के बारे में कि product key क्या होती है और जब हमारे PC की product key गुम हो जाए या हमारे पास नही हो तो हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से उसकी window की product key कैसे पता करे ?


window 7 Activate कैसे करे ?
WINDOW 10 UPDATE DISABLE कैसे करे
कंप्यूटर सीखे हिंदी में भाषा में

 

दोस्तों जब हम कोई लेपटोप या डेस्कटॉप खरीदते है जिसमे जिसमे हमारी  ORIGINAL WINDOW आती है यह window MICROSOFT की PRODUCT KEY से ACTIVATE होती है अगर दोस्तों किसी कारण हमारे लेपटोप या डेस्कटॉप की window क्रेश हो जाती है या हमें अन्य कारण से अपने सिस्टम को formate  करना पड रहा है तो हमें अपने PC  की पुरानी ORIGINAL WINDOW प्राप्त करने के लिए उसकी product key पता होना चाहिए जिसे हम windows 10 activation key भी कहते है   जिससे हम फिर से original window प्राप्त कर सके तो  आइए दोस्तों देखते है window product key कैसे पता करे ?

 

windows 10 product key किस प्रकार पता करे ?

 

दोस्तों इसके लिए हमें अपने उस सिस्टम पर जाना है जिसमे original  window इनस्टॉल है अब हमें अपने KEYBOARD से window बटन PRESS  करना है और SEARCH BOX में CMD टाइप करना है जैसे ही हम सर्च बॉक्स में CMD  TYPE  करेगे वैसे ही  COMMAND PROMPT  का आप्शन आएगा हमें उस पर माउस से Right Click  करना है और फिर Run as administrator पर click  करना है अब हमारे सामने स्क्रीन पर COMMAND PROMPT की Black window  ओपन होगी 

Original window product key कैसे पता करे ?
अब हमें  windows की original  product  key  पता करने के लिए   टाइप करना है   wmic path SoftwareLicensingService get OA3xOriginalProductKey 

जैसे ही हम इस कमांड को टाइप करके enter बटन दबाते है हमारी window की original product key show होने लगती है जिसे आप कॉपी करके रख सकते है और जब भी हमारे सिस्टम में window से सम्बंधित कोई  problme आये तो हम windows 10 activation key के द्वारा window activate  कर सकते है 

इस प्रकरण को आप हमारे youtube chanel की विडियो देखकर भी दोहरा सकते है इसके लिए लिंक पर click कीजिए 

इस आर्टिकल में हमने सीखा की original window  की windows 10 product key किस तरह से फिर से प्राप्त कर सकते है दोस्तों आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस तरह की और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट   करते रहिये 

YouTube
YouTube