WORLD WIDE WEB क्या होता है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है WWW की ? WWW क्या है और ये कैसे काम  करता है और इसको क्यों बनाया गया  था ? और इसकी क्यों जरुरत पड़ी ?

Contents


FTP क्या होता है ?
सर्वर क्या है
TELNET

दोस्तों WORLD WIDE WEB सर्वर का एक ग्रुप है

WORLD WIDE WEB क्या होता है ?

जो हायपर टैक्स्ट के द्वारा आपस में जुडा रहता है यूजर इसी के माध्यम से सूचनाओ को प्राप्त करता है  WWW  का पूरा नाम WORLD WIDE WEB है यह एक प्रकार का डाटाबेस है जो पूरी दुनिया में फैला हुआ है इसे सबसे पहले इसे वर्ष 1989 में स्विट्जरलैंड में लगाया गया था इसका अविष्कारक Tim barnar lee को दिया गया है 

दोस्तों जब WWW  नहीं था दोस्तों जैसे की हम इन्टरनेट पर कुछ भी वर्ड search करते है या कोई फाइल download करते है तो यह फाइल कही न कही किसी न किसी सर्वर पर सेव रखी होती है और हम उस का नाम  search करके उस फाइल को download या उस वेबसाइट पर पहुच जाते है पर दोस्तों जब  WORLD WIDE WEB नहीं था हमें इन्टरनेट पर कोई भी फाइल download करने तथा किसी भी site को खोलने के लिये  पहले सर्वर  पर जाना पड़ता था और सर्वर का नाम भी search करना पड़ता था 

WWW  आने के बाद सभी SERVERS को आपस में जोड़ रखा है हम जैसे ही इन्टरनेट से  कुछ download या वेबसाइट ओपन करते है WWW हमें उस वेबसाइट के सर्वर पर पंहुचा देता है जहा ये वेबसाइट स्टोर की हुई राखी है 

WWW के द्वारा हम इन्टरनेट के माध्यम से किसी भी सर्वर पर जा सकते है और इन्टरनेट की सेवाओं का आनन्द ले सकते है 

WORLD WIDE WEB का उपयोग वेब ब्राउजर में होता है !  वेब ब्राउजर ने WWW के एक्सेस को आसान  बना दिया है 

 

दोस्तों आशा करता हु WORLD WIDE WEB क्या होता है ?  यह आर्टिकल आपको समझ आया होगा इसी प्रकार की और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube