दोस्तों आज हम बात करने वाले है WWW की ? WWW क्या है और ये कैसे काम करता है और इसको क्यों बनाया गया था ? और इसकी क्यों जरुरत पड़ी ?
Contents
FTP क्या होता है ? |
सर्वर क्या है |
TELNET |
दोस्तों WORLD WIDE WEB सर्वर का एक ग्रुप है
जो हायपर टैक्स्ट के द्वारा आपस में जुडा रहता है यूजर इसी के माध्यम से सूचनाओ को प्राप्त करता है WWW का पूरा नाम WORLD WIDE WEB है यह एक प्रकार का डाटाबेस है जो पूरी दुनिया में फैला हुआ है इसे सबसे पहले इसे वर्ष 1989 में स्विट्जरलैंड में लगाया गया था इसका अविष्कारक Tim barnar lee को दिया गया है
दोस्तों जब WWW नहीं था दोस्तों जैसे की हम इन्टरनेट पर कुछ भी वर्ड search करते है या कोई फाइल download करते है तो यह फाइल कही न कही किसी न किसी सर्वर पर सेव रखी होती है और हम उस का नाम search करके उस फाइल को download या उस वेबसाइट पर पहुच जाते है पर दोस्तों जब WORLD WIDE WEB नहीं था हमें इन्टरनेट पर कोई भी फाइल download करने तथा किसी भी site को खोलने के लिये पहले सर्वर पर जाना पड़ता था और सर्वर का नाम भी search करना पड़ता था
WWW आने के बाद सभी SERVERS को आपस में जोड़ रखा है हम जैसे ही इन्टरनेट से कुछ download या वेबसाइट ओपन करते है WWW हमें उस वेबसाइट के सर्वर पर पंहुचा देता है जहा ये वेबसाइट स्टोर की हुई राखी है
WWW के द्वारा हम इन्टरनेट के माध्यम से किसी भी सर्वर पर जा सकते है और इन्टरनेट की सेवाओं का आनन्द ले सकते है
WORLD WIDE WEB का उपयोग वेब ब्राउजर में होता है ! वेब ब्राउजर ने WWW के एक्सेस को आसान बना दिया है
दोस्तों आशा करता हु WORLD WIDE WEB क्या होता है ? यह आर्टिकल आपको समझ आया होगा इसी प्रकार की और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है